पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 5 में कोरोना कर्फ्यू के चलते इन दिनों कई लोग परेशान हैं. ऐसे में आशा वर्कर पूनम ने मदद के हाथ बढ़ाए हैं. आशा वर्कर ने अपने जरूरतमंदों की मदद की है.
10 दिनों का राशन पहुंचाया
पीड़ित परिवार ने बताया कि कोरोना संक्रमित होने की वजह से उनके भाई काम नहीं कर सकता. घर में राशन बिल्कुल नहीं था ऐसे में आशा वर्कर ने दवाइयां और 10 दिनों का राशन पहुंचाया है.
गौरतलब है कि कोरोना वॉरियर्स की तरह फील्ड में काम रहीं आशा कार्यकर्ताओं को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. उसके बावजूद भी आशा कार्यकर्ता हार नहीं मान रही हैं.
आशा वर्कर ने लोगों से की अपील
आशा वर्कर ने कहा कि कोरोना महामारी ने लोगों की आर्थिक स्थिति को ध्वस्त कर दिया है. जिससे कई परिवार के लोगों के समक्ष भोजन की समस्या उत्पन्न हो गई है. इसके अलावा नेहा ने लोगों से कोरोना से अपने को बचाने की अपील की.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में जेल कर्मियों की छुट्टियों पर रोक, कैदियों के पैरोल को भी बढ़ाया