ETV Bharat / state

राजगढ़ में घर-घर जाकर की जा रही लोगों की जांच, डॉ. हितेंद्र ने दी ये जानकारी - कोरोना के मामले

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर घर जाकर कोरोना संक्रमण के साथ साथ टीबी, कुष्ठ रोग, शुगर और रक्तचाप जैसी बीमारियों के बारे में भी जानकारी एकत्र कर रहे हैं. डा० हितेंद्र ने बताया कि इस अभियान के तहत कोविड-19 संदिग्ध के साथ न केवल रोगग्रस्त रोगियों का पता लगाया जाएगा, बल्कि अन्य बीमारियों वाले रोगियों को भी अभियान के माध्यम से सूचीबद्ध किया जाएगा.

Rajgarh Hospital
राजगढ़ अस्पताल
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 2:03 PM IST

राजगढ़: कोरोना महामारी के चलते प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किये गये "हिम सुरक्षा अभियान" का काम राजगढ़ विकास खंड की सभी तीस पंचायतों में भी पूर्ण रूप से चल रहा है. इस काम को सफलता पूर्वक संपन करने के लिए 60 टीमें तैयार तैयार की गयी 60 टीमें राजगढ़ की 30 पंचायतों में लोगों को घर घर जाकर कोरोना महामारी के बारे में जागरूक कर रही हैं. यह जानकारी प्रभारी नागरिक चिकित्सालय राजगढ़ डॉ. हितेंद्र ने दी.

लोगों के घर जाकर ली जा रही जानकारी

डॉ. हितेंद्र ने बताया कि इन टीमों में स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, एलोपेथिक व आयुर्वेद फार्मासिस्ट, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर घर जाकर कोरोना संक्रमण के साथ साथ टीबी, कुष्ठ रोग, शुगर और रक्तचाप जैसी बीमारियों के बारे में भी जानकारी एकत्र कर रहे हैं. डा० हितेंद्र ने बताया कि इस अभियान के तहत कोविड-19 संदिग्ध के साथ न केवल रोगग्रस्त रोगियों का पता लगाया जाएगा, बल्कि अन्य बीमारियों वाले रोगियों को भी अभियान के माध्यम से सूचीबद्ध किया जाएगा.

कोई भी लक्षण होने पर इसे छिपाए नहीं

प्रभारी नागरिक चिकित्सालय राजगढ़ डॉ. हितेंद्र ने लोगों से आग्रह किया है कि वे कोई भी लक्षण होने पर इसे छिपाए नहीं बल्कि स्वास्थ्य कर्मचारियों को उनके रोगों और स्वास्थ्य मापदंडों के बारे में सटीक जानकारी प्रदान करने के लिए पूरी सहायता प्रदान करें. उन्होंने बताया कि आज सभी टीमों का निरीक्षण भी किया गया.

कोविड नियमों की पालना करने की सलाह

डॉ. हितेंद्र ने कहा कि कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं और राजगढ़ क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों में ही दो दर्जन से अधिक लोग पॉजिटिव पाए गये हैं. उन्होंने लोगों से एहतियात बरतते हुए सभी कोविड नियमों की पालना करने की सलाह दी और कहा कि हमेशा मास्क का प्रयोग करें और बेवजह बाहर न निकलें. उन्होंने कहा कि बीमारी को छुपाये नहीं और सामने आकर अपना टेस्ट करवाएं. ऐसा करने से ही कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकेगा.

ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, 36 साल पहले मृत व्यक्ति का कोरोना टेस्ट कराने के लिए भेजा मैसेज

राजगढ़: कोरोना महामारी के चलते प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किये गये "हिम सुरक्षा अभियान" का काम राजगढ़ विकास खंड की सभी तीस पंचायतों में भी पूर्ण रूप से चल रहा है. इस काम को सफलता पूर्वक संपन करने के लिए 60 टीमें तैयार तैयार की गयी 60 टीमें राजगढ़ की 30 पंचायतों में लोगों को घर घर जाकर कोरोना महामारी के बारे में जागरूक कर रही हैं. यह जानकारी प्रभारी नागरिक चिकित्सालय राजगढ़ डॉ. हितेंद्र ने दी.

लोगों के घर जाकर ली जा रही जानकारी

डॉ. हितेंद्र ने बताया कि इन टीमों में स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, एलोपेथिक व आयुर्वेद फार्मासिस्ट, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर घर जाकर कोरोना संक्रमण के साथ साथ टीबी, कुष्ठ रोग, शुगर और रक्तचाप जैसी बीमारियों के बारे में भी जानकारी एकत्र कर रहे हैं. डा० हितेंद्र ने बताया कि इस अभियान के तहत कोविड-19 संदिग्ध के साथ न केवल रोगग्रस्त रोगियों का पता लगाया जाएगा, बल्कि अन्य बीमारियों वाले रोगियों को भी अभियान के माध्यम से सूचीबद्ध किया जाएगा.

कोई भी लक्षण होने पर इसे छिपाए नहीं

प्रभारी नागरिक चिकित्सालय राजगढ़ डॉ. हितेंद्र ने लोगों से आग्रह किया है कि वे कोई भी लक्षण होने पर इसे छिपाए नहीं बल्कि स्वास्थ्य कर्मचारियों को उनके रोगों और स्वास्थ्य मापदंडों के बारे में सटीक जानकारी प्रदान करने के लिए पूरी सहायता प्रदान करें. उन्होंने बताया कि आज सभी टीमों का निरीक्षण भी किया गया.

कोविड नियमों की पालना करने की सलाह

डॉ. हितेंद्र ने कहा कि कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं और राजगढ़ क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों में ही दो दर्जन से अधिक लोग पॉजिटिव पाए गये हैं. उन्होंने लोगों से एहतियात बरतते हुए सभी कोविड नियमों की पालना करने की सलाह दी और कहा कि हमेशा मास्क का प्रयोग करें और बेवजह बाहर न निकलें. उन्होंने कहा कि बीमारी को छुपाये नहीं और सामने आकर अपना टेस्ट करवाएं. ऐसा करने से ही कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकेगा.

ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, 36 साल पहले मृत व्यक्ति का कोरोना टेस्ट कराने के लिए भेजा मैसेज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.