नाहनः सीटू जिला सिरमौर कमेटी की बैठक रविवार को जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता सीटू के प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा ने की. बैठक में केंद्र व प्रदेश सरकार की मजदूर नीति पर चर्चा की गई. सीटू के बैनर तले बजट सत्र के दौरान विधानसभा पर अलग-अलग दिन होने वाले आंगनबाड़ी वर्कर व मजदूरों के प्रदर्शन को लेकर रणनीति बनाई गई. सीटू के प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा ने बताया कि प्रदेश की करीब 37 हजार आंगनबाड़ी वर्कर 9 मार्च को हिमाचल विधानसभा पर प्रदर्शन करेंगे.
ये भी पढ़ें: एक खानदान से जुड़ा है रिकांगपिओ शहर का नाम
विधानसभा के बाहर करेंगे प्रदर्शन
सीटू के प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा ने बताया कि 9 मार्च को प्रदेश भर की हजारों आंगनवाड़ी वर्कर शिमला में विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि पिछले 45 सालों से आंगनवाड़ी वर्कर ही 6 साल से नीचे के बच्चों को शिक्षा दे रही है. यह प्रदर्शन भी सीटू के बैनर तले होगा. उन्होंने कहा कि 9 मार्च को प्रदेश भर में करीब 18 हजार आंगनवाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे और करीब 37 हजार के आसपास वर्कर इस प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे.
17 मार्च को मजदूर भी करेंगे विधानसभा का घेराव
सीटू के प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा ने बताया कि सीटू जिला कमेटी की बैठक में केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों पर चर्चा की गई. उन्होंने बताया कि मजदूर विरोधी नीतियों के चलते 17 मार्च को प्रदेश के हजारों मजदूर शिमला में विधानसभा पर हल्ला बोलेंगे. सीटू के नेतृत्व में एक विराट प्रदर्शन होगा. केंद्र व प्रदेश सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों की खिलाफत करेंगे और मजदूरों के हकों की मांगों को उठाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: चुनौतियों से कम नहीं मुख्यमंत्री की कुर्सी, जनता के सहयोग से सफल रहा 3 साल का कार्यकालः CM जयराम