पांवटा साहिब: जिला सिरमौर में पांवटा साहिब के अंबोया खाले में बारिश के दौरान पानी आने से सैकड़ों वाहनों की आवाजाही ठप हो जाती है. सोमवार को भी मरीज को लेने जा रही 108 एंबुलेंस खाले में फंस गई. हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने काफी कोशिश से एंबुलेंस को निकालने में मदद की, जिसमें काफी समय लग गया.
जानकारी के अनुसार सैंकड़ों वाहन हर रोज अंबोया खाला से गुजरते हैं. ऐसे में वाहनों के फंसने पर उन्हें धक्के मार कर खाला पार करवाया जा रहा है. प्रशासन की बेरुखी और लापरवाही के कारण आज भी 14 गांव के लोग इस समस्या को झेल रहे हैं.
केंद्र सरकार देश को आगे बढ़ाने के लिए नई योजनाएं ला रही है, लेकिन सिरमौर का अंबोया खाला ऐसा है जो प्रशासन की सभी बड़ी योजनाओं की पोल खोल रहा है. इतना समय बीत जाने के बावजूद भी कोई कार्रवाई आज तक अमल में नहीं लाई गई है. नेताओं की इस बेरुखी से आज भी ग्रामीणों को कई मुश्किलें झेलनी पड़ रही हैं.
ये भी पढ़ें: सिरमौर में पैर पसारता डेंगू, अब तक 10 मामले पॉजिटिव 2 की मौत