ETV Bharat / state

हिमाचल का एक और लाल हुआ शहीद, बैटल फील्ड में पाई शहादत

हिमाचल के एक और लाल ने ड्यूटी के दौरान शहादत पाई है. जवान की ड्यूटी लेह लद्दाख में थी डिलेट में पढ़ें खबर...

शहीद जवान सुरेश कुमार
शहीद जवान सुरेश कुमार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 6 hours ago

Updated : 5 hours ago

मंडी: वीर भूमि हिमाचल के एक और लाल ने देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए शहादत का जाम पिया है. मंडी जिला के सदर उपमंडल के तहत पड़ने वाले बग्गी तुंगल गांव के 42 वर्षीय हवलदार सरेश कुमार लेह लद्दाख में डयूटी के दौरान शहीद हुए. गुरुवार को शहीद हवलदार सुरेश कुमार का उनके पैतृक गांव में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. 17 वर्षीय बेटे पीयूष ने शहीद पिता को अंतिम सलाम कर मुखाग्नि दी. शहीद की पार्थिव देह जब घर पहुंची तो भारत माता की जय और शहीद सुरेश कुमार अमर रहे के नारें से पूरा क्षेत्र गूंज उठा.

हिमाचल के एक और लाल ने पाई शहादत (ETV Bharat)

शहीद सुरेश कुमार की धर्मपत्नी धनी देवी, माता प्रोमिला देवी, 19 वर्षीय बेटी शबनम व बेटे पीयूष ने सेल्यूट कर शहीद जवान को आखिरी विदाई दी. इससे पहले दोहपर बाद जैसे ही पार्थिव देह पैतृक गांव पहुंची तो सड़क पर मौजूद स्कूली बच्चों व क्षेत्रवासियों ने भारत मात की जय के नारों के साथ शहीद हवलदार सुरेश कुमार को पुष्पाजंलि अर्पित की.

शहीद जवान सुरेश कुमार का घर पहुंचा पार्थिव शरीर
शहीद जवान सुरेश कुमार का घर पहुंचा पार्थिव शरीर (ETV Bharat)

बैटल फील्ड में बिगड़ी तबीयत

बता दें कि शहीद हवलदार सुरेश कुमार बीते 25 वर्षों से 18 डोगरा रेजिमेंट में अपनी सेवाएं दे रहे थे. इन दिनों वह लेह लद्दाख में तैनात थे. बैटल फील्ड में सेवाएं देते हुए सुरेश कुमार की अचानक तबीयब बिगड़ गई और वह इस दुनिया को अलविदा कह गए.

अक्टूबर माह में घर आया था जवान

परिजनों के मुताबिक दिवाली से 2 दिन पहले हवलदार सुरेश कुमार छुट्टी काट कर लेह लद्दाख के लिए गए थे. एडीसी मंडी रोहित राठौर ने बताया "सेना की ओर से प्रशासन को जवान के वीरगति की सूचना मिली. सेना की तरफ से मिले पत्र में बैटल फील्ड कैजुअल्टी बताया गया है." सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू व पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने भी शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की है.

ये भी पढ़ें: शहीद पति को पत्नी का आखिरी सलाम, निहारा, दुलारा, सैल्यूट किया और कंधा देकर कहा अलविदा

मंडी: वीर भूमि हिमाचल के एक और लाल ने देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए शहादत का जाम पिया है. मंडी जिला के सदर उपमंडल के तहत पड़ने वाले बग्गी तुंगल गांव के 42 वर्षीय हवलदार सरेश कुमार लेह लद्दाख में डयूटी के दौरान शहीद हुए. गुरुवार को शहीद हवलदार सुरेश कुमार का उनके पैतृक गांव में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. 17 वर्षीय बेटे पीयूष ने शहीद पिता को अंतिम सलाम कर मुखाग्नि दी. शहीद की पार्थिव देह जब घर पहुंची तो भारत माता की जय और शहीद सुरेश कुमार अमर रहे के नारें से पूरा क्षेत्र गूंज उठा.

हिमाचल के एक और लाल ने पाई शहादत (ETV Bharat)

शहीद सुरेश कुमार की धर्मपत्नी धनी देवी, माता प्रोमिला देवी, 19 वर्षीय बेटी शबनम व बेटे पीयूष ने सेल्यूट कर शहीद जवान को आखिरी विदाई दी. इससे पहले दोहपर बाद जैसे ही पार्थिव देह पैतृक गांव पहुंची तो सड़क पर मौजूद स्कूली बच्चों व क्षेत्रवासियों ने भारत मात की जय के नारों के साथ शहीद हवलदार सुरेश कुमार को पुष्पाजंलि अर्पित की.

शहीद जवान सुरेश कुमार का घर पहुंचा पार्थिव शरीर
शहीद जवान सुरेश कुमार का घर पहुंचा पार्थिव शरीर (ETV Bharat)

बैटल फील्ड में बिगड़ी तबीयत

बता दें कि शहीद हवलदार सुरेश कुमार बीते 25 वर्षों से 18 डोगरा रेजिमेंट में अपनी सेवाएं दे रहे थे. इन दिनों वह लेह लद्दाख में तैनात थे. बैटल फील्ड में सेवाएं देते हुए सुरेश कुमार की अचानक तबीयब बिगड़ गई और वह इस दुनिया को अलविदा कह गए.

अक्टूबर माह में घर आया था जवान

परिजनों के मुताबिक दिवाली से 2 दिन पहले हवलदार सुरेश कुमार छुट्टी काट कर लेह लद्दाख के लिए गए थे. एडीसी मंडी रोहित राठौर ने बताया "सेना की ओर से प्रशासन को जवान के वीरगति की सूचना मिली. सेना की तरफ से मिले पत्र में बैटल फील्ड कैजुअल्टी बताया गया है." सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू व पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने भी शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की है.

ये भी पढ़ें: शहीद पति को पत्नी का आखिरी सलाम, निहारा, दुलारा, सैल्यूट किया और कंधा देकर कहा अलविदा

Last Updated : 5 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.