नाहन: विधानसभा क्षेत्र नाहन के तहत आने वाली धौलाकुआं पंचायत के प्रधान मलकीत सिंह पर ग्रामीणों ने विकास कार्यों में भ्रष्टाचार करने के साथ-साथ सरकारी धन का दुरूपयोग करने का आरोप लगाया हैं. साथ ही शिकायत डीसी सिरमौर सहित जिला पंचायत अधिकारी से की है. वहीं पंचायत प्रधान ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है.
दरअसल धौलाकुआं पंचायत के निवासी सागर सिंह और हरपाल सिंह ने पंचायत प्रधान पर हरियाणा के कुछ लोगों को नियमों को दरकिनार करके जमीन उपलब्ध करवाने सहित कई विकास कार्यों में धन का दुरूपयोग करने और हैंडपंप, सोलर लाइट व मकान की राशि हड़पने को लेकर लिखित शिकायत डीसी डॉ. आरके परूथी को सौंपी है.
स्थानीय निवासी हरपाल सिंह ने कहा कि डीसी व जिला पंचायत अधिकारी को पंचायत प्रधान के खिलाफ आज लिखित शिकायत सौंपी है, जिसमें भ्रष्टाचार से संबंधित मामलों को उठाया गया है. उन्होंने कहा कि पंचायत में आवास योजना में घोटाले हुए हैं. ग्राम पंचायत भवन के कार्य में भी घोटाला हुआ है और स्वीकृत 40 लाख की राशि को 30 लाख रुपए बताया जा रहा है.
हरपाल सिंह ने कहा कि हरियाणा के लोगों को भूमिहीन बताकर आवास योजना में लाभ दिलवाया और फिर जमीनें आबंटित करवा दी गई. साथ ही कहा कि चहेतों की गलियों का निर्माण पंचायत प्रधान द्वारा करवाया गया है. ऐसे में उन्होंने सरकार स उचित कार्रवाई करने की मांग की है.वहीं ग्रामीणों द्वारा लगाए गए आरोपों पर धौलाकुआं पंचायत के प्रधान मलकीत सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने उनके खिलाफ साजिश होने की बता कही है. साथ ही सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है.
ये भी पढ़ें: NH-707 के चौड़ीकरण के लिए मिली सैद्धांतिक मंजूरी, बागवानों को मिलेगी ये सुविधा