पांवटा साहिब: गिरिपार क्षेत्र पुरुवाला में खुले नए पुलिस थाने का कार्यभार संभालने के बाद एसएचओ विजय रघुवंशी धरातल पर व्यवस्थाएं सुधारने में जुट गए हैं. पुरुवाला पुलिस थाने में एसएचओ विजय ने 14 निजी बस संचालकों के साथ एक बैठक का आयोजन किया.
बैठक में उन्होंने यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने की हिदायतें दी. साथ ही नियमों का पालन न करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही. एसएचओ ने बस संचालकों को जागरूक भी किया. उन्होंने ड्रग एब्यूज पर जागरूक करने के साथ साथ होशियार सिंह हेल्पलाइन, 112 ऐप डाउनलोड करने, सिरमौर पुलिस का फेस बुक पेज, गुड़िया हेल्पलाइन और ड्रग फ्री हिमाचल ऐप डाउनलोड करने के लिए उपस्थित लोगों को प्रोत्साहित किया.
विजय रघुवंशी ने चालकों और परिचालकों को बसें वर्दी में चलाने, लाइसेंस अपने पास रखने, स्टीरियो व प्रेशर हॉर्न न बजाने, ओवरलोडिंग से बचने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि नियमों की अनदेखी पर कानून के अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. इस मौके पर बस संचालकों ने 112 व ड्रग फ्री मोबाइल ऐप डाउनलोड भी किए.