नाहन: जिला सिरमौर के पच्छाद में 6.19 लाख रुपये की ठगी के मामले में सिरमौर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने आरोपी को उत्तरप्रदेश के ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया है. पुलिस दो साल से आोरपी की तलाश कर रही थी.
बताया जा रहा है कि आरोपी ने 2016 में जिला के पच्छाद इलाके में कई लोगों से धोखाधड़ी को अंजाम दिया. आरोपी बटाला व दिल्ली में असिस्ट इंडिया कंपनी चला रहा था. इसके माध्यम से ही आरोपी लोगों को अपने जाल में फांसकर उनसे मोटी रकम वसूलता था. आरोपी हरियाणा, यूपी व राजस्थान पुलिस के लिए भी वांछित था. सिरमौर पुलिस भी आरोपी की दो साल से तलाश कर रही थी, लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर बचता आ रहा था. इस बार सिरमौर की पच्छाद पुलिस ने आरोपी आरोपी लवनीत मेहता (39) निवासी पंजाब को कड़ी मशक्कत के बाद दबोच लिया.
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि आरोपी को जल्द ही जेएमआईसी राजगढ़ की अदालत में पेश किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आरोपी को रिमांड पर लेकर मामले के बारे में गहनता से पूछताछ की जाएगी.