नाहन: पांवटा-शिलाई सड़क पर ट्रक ने एक बाइक चालक को बुरी तरह से कुचल दिया है. हादसे में गंभीर रूप घायल युवक को सिविल अस्पताल पांवटा से हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है.
जानकारी अनुसार पांवटा-शिलाई मार्ग पर बड़वास के समीप एक ट्रक से साइड लेते हुए बाइक चालक अचानक चपेट में आ गया. हालांकि, इस बात की तफ्तीश नहीं हो पाई है कि युवक ट्रक के टायर की चपेट में कैसे आ गया. हादसे में युवक की टांग में कुचल गया है. युवक की पहचान उपमंडल शिलाई के दुगाना गांव के रहने वाले 25 वर्षीय चंद्रमोहन के तौर पर हुई है.
ये भी पढ़ें: रामपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नशे की खेप के साथ पूर्व प्रधान गिरफ्तार
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल युवक को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.