ETV Bharat / state

युवा क्लब के सर्वे में 80% लोग पुलिस के व्यवहार से नाराज, गांधी जयंती पर चॉकलेट देकर की सुधार की मांग

गांधी जयंती के अवसर पर एबाइड क्लब नाहन से जुड़े युवाओं ने पुलिस के व्यवहार को लेकर एक सर्वे किया. जिसमें करीब 80 प्रतिशत जनता पुलिस के व्यवहार से संतुष्ट नहीं है. इसके बाद हर के विभिन्न स्थानों पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को फूल व चॉकलेट भेंट की गई. वहीं, आमजन के प्रति व्यवहार में बदलाव लाने की भी अपील की.

himachal police
himachal police
author img

By

Published : Oct 2, 2020, 7:12 PM IST

नाहन: जिला मुख्यालय में युवाओं द्वारा गठित एबाइड क्लब नाहन ने पुलिस को लेकर एक सर्वे किया है. जिसमें करीब 80 प्रतिशत जनता पुलिस के व्यवहार से संतुष्ट नहीं है. इस सर्वे में पुलिस के व्यवहार से जुड़ी कई बातें सामने आई हैं.

दरअसल गांधी जयंती के अवसर पर एबाइड क्लब नाहन से जुड़े युवाओं ने सर्वे पूरा होने के बाद शहर के विभिन्न स्थानों पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को फूल व चॉकलेट भेंट की. साथ ही कोरोना काल में बेहतरीन सेवाएं देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया. वहीं, आमजन के प्रति व्यवहार में बदलाव लाने की भी अपील की.

वीडियो.

एबाइड क्लब नाहन के अध्यक्ष करूण नागर ने बताया कि गांधी जयंती पर क्लब के युवाओं द्वारा नाहन शहर में पुलिस जवानों को फूल व चॉकलेट भेंट कर सम्मानित किया. वहीं, खाकी से विनम्रता से यह निवेदन भी किया कि यदि आम जनता उनसे मिलने आए, तो उनके साथ विनम्रता व प्यार से पेश आया जाए. उन्होंने बताया कि हाल ही में क्लब ने एक सर्वे किया है, जिसमें पुलिस को लेकर आम जनता की राय ली गई है, तो अधिकतर लोगों ने यहीं कहा कि जब भी पुलिस का नाम आता है, तो उनके जहन में एक डर आ जाता है.

इसी चीज को खत्म करने के लक्ष्य के साथ आज गांधी जयंती पर सभी पुलिस जवानों के बीच पहुंचे. करूण नागर ने कहा कि हालांकि अन्य राज्यों की अपेक्षा हिमाचल पुलिस बेहद अच्छी है और सभी पुलिस जवान गलत नहीं होते. उन्होंने पुलिस विभाग से गुहार लगाई है कि ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को उनके व्यवहार को लेकर जरूरी दिशा निर्देश जारी करें और एक ऐसी मुहिम चलाई जाएं, जोकि आमजन के बीच पुलिस के डर को खत्म कर सके. साथ ही असाामजिक तत्वों के मन में पुलिस का डर होना आवश्यक है.

उधर क्लब द्वारा किए गए सर्वे के मामले में पूछे जाने पर एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने कहा कि उनके इस सर्वे के बारे में कोई जानकारी नहीं है. पुलिस जवानों का कार्य सराहनीय है. सर्वे का क्या आधार रहा है, उसकी जानकारी के आधार पर ही कुछ कहा जा सकेगा. अलबत्ता पुलिस जवानों को लेकर कोई शिकायत आमजन की तरफ से नहीं आई है.

पढ़ें: लॉकडाउन में भी असुरक्षित रहीं महिलाएं, बढ़े 40 फीसदी घरेलू हिंसा के मामले

नाहन: जिला मुख्यालय में युवाओं द्वारा गठित एबाइड क्लब नाहन ने पुलिस को लेकर एक सर्वे किया है. जिसमें करीब 80 प्रतिशत जनता पुलिस के व्यवहार से संतुष्ट नहीं है. इस सर्वे में पुलिस के व्यवहार से जुड़ी कई बातें सामने आई हैं.

दरअसल गांधी जयंती के अवसर पर एबाइड क्लब नाहन से जुड़े युवाओं ने सर्वे पूरा होने के बाद शहर के विभिन्न स्थानों पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को फूल व चॉकलेट भेंट की. साथ ही कोरोना काल में बेहतरीन सेवाएं देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया. वहीं, आमजन के प्रति व्यवहार में बदलाव लाने की भी अपील की.

वीडियो.

एबाइड क्लब नाहन के अध्यक्ष करूण नागर ने बताया कि गांधी जयंती पर क्लब के युवाओं द्वारा नाहन शहर में पुलिस जवानों को फूल व चॉकलेट भेंट कर सम्मानित किया. वहीं, खाकी से विनम्रता से यह निवेदन भी किया कि यदि आम जनता उनसे मिलने आए, तो उनके साथ विनम्रता व प्यार से पेश आया जाए. उन्होंने बताया कि हाल ही में क्लब ने एक सर्वे किया है, जिसमें पुलिस को लेकर आम जनता की राय ली गई है, तो अधिकतर लोगों ने यहीं कहा कि जब भी पुलिस का नाम आता है, तो उनके जहन में एक डर आ जाता है.

इसी चीज को खत्म करने के लक्ष्य के साथ आज गांधी जयंती पर सभी पुलिस जवानों के बीच पहुंचे. करूण नागर ने कहा कि हालांकि अन्य राज्यों की अपेक्षा हिमाचल पुलिस बेहद अच्छी है और सभी पुलिस जवान गलत नहीं होते. उन्होंने पुलिस विभाग से गुहार लगाई है कि ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को उनके व्यवहार को लेकर जरूरी दिशा निर्देश जारी करें और एक ऐसी मुहिम चलाई जाएं, जोकि आमजन के बीच पुलिस के डर को खत्म कर सके. साथ ही असाामजिक तत्वों के मन में पुलिस का डर होना आवश्यक है.

उधर क्लब द्वारा किए गए सर्वे के मामले में पूछे जाने पर एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने कहा कि उनके इस सर्वे के बारे में कोई जानकारी नहीं है. पुलिस जवानों का कार्य सराहनीय है. सर्वे का क्या आधार रहा है, उसकी जानकारी के आधार पर ही कुछ कहा जा सकेगा. अलबत्ता पुलिस जवानों को लेकर कोई शिकायत आमजन की तरफ से नहीं आई है.

पढ़ें: लॉकडाउन में भी असुरक्षित रहीं महिलाएं, बढ़े 40 फीसदी घरेलू हिंसा के मामले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.