ETV Bharat / state

फूफा ने किया बच्ची को शारीरिक तौर पर प्रताड़ित, ओपन शेल्टर भेजी गई पीड़िता: नाहन - काउंसलिंग

नाहन में चाइल्डलाइन 1098 नंबर के जरिए फूफा का नाबालिग बच्ची के साथ शारीरिक प्रताड़ना करने का मामला सामने आया है. शिकायत के बाद कार्रवाई करते हुए पीड़ित बच्ची को ओपन शेल्टर होम शांतिकुंज सोलन भेज दिया गया है. पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Women Police Station nahan
फूफा ने किया बच्ची को शारीरिक तौर पर प्रताड़ित
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 6:17 PM IST

नाहन: एक बेबस पिता ने पत्नी की मौत के बाद अपनी बेटी की देख रेख के लिए बुआ के घर क्या भेजा, उस बच्ची को देखभाल के नाम पर सिर्फ शारीरिक प्रताड़ना मिली. बच्ची ने शारीरिक प्रताड़ना का आरोप अपने फूफा पर लगाए हैं.

इसके बाद महिला पुलिस थाना नाहन ने आरोपी फूफा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. ये मामला चाइल्डलाइन के माध्यम से दर्ज हुआ है. 16 जून को 1098 नंबर पर मिली शिकायत के बाद कार्रवाई करते हुए पीड़ित बच्ची को ओपन शेल्टर होम शांतिकुंज सोलन भेज दिया गया है. चाइल्डलाइन के अनुसार बच्ची को पिता ने परवरिश के लिए अपनी बहन के घर छोड़ा था, मगर वहां उसे प्रताड़ना ही मिली. शिकायत के बाद 17 जून को चाइल्डलाइन टीम के बच्ची की बुआ के घर पहुंचे.

काउंसलिंग के दौरान बच्ची ने बताई आपबीती

काउंसलिंग के दौरान बच्ची ने बताया कि बुआ उसे पीटती है. फूफा निजी अंगों को स्पर्श करता है. इस वजह से वह मानसिक परेशानी के दौर से गुजर रही है. बच्ची ने कहा कि वह यह सब सहन नहीं कर सकती. इसके बाद बच्ची के अभिभावक की मौजूदगी में उसे सिरमौर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया.

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

समिति के आदेश के बाद महिला थाना में आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354a, 34, पोक्सो एक्ट सेक्शन 10 व जेजे एक्ट 75 के तहत दर्ज किया गया. काउंसलर विनीता ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बच्ची का मेडिकल करवाया गया. कोर्ट में 164 का बयान भी दर्ज कर लिया गया है.

पीड़िता का कोविड टेस्ट नेगेटिव

साथ ही पीड़िता का कोविड टेस्ट भी करवाया गया. 20 जून को बच्ची की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है. बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार पीड़िता को ओपन शेल्टर शांति कुंज सोलन भेज दिया गया है.

पढ़ें: प्री मॉनसून का दिखने लगा असर, स्कूल की छत उड़ा ले गई तेज हवाएं

नाहन: एक बेबस पिता ने पत्नी की मौत के बाद अपनी बेटी की देख रेख के लिए बुआ के घर क्या भेजा, उस बच्ची को देखभाल के नाम पर सिर्फ शारीरिक प्रताड़ना मिली. बच्ची ने शारीरिक प्रताड़ना का आरोप अपने फूफा पर लगाए हैं.

इसके बाद महिला पुलिस थाना नाहन ने आरोपी फूफा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. ये मामला चाइल्डलाइन के माध्यम से दर्ज हुआ है. 16 जून को 1098 नंबर पर मिली शिकायत के बाद कार्रवाई करते हुए पीड़ित बच्ची को ओपन शेल्टर होम शांतिकुंज सोलन भेज दिया गया है. चाइल्डलाइन के अनुसार बच्ची को पिता ने परवरिश के लिए अपनी बहन के घर छोड़ा था, मगर वहां उसे प्रताड़ना ही मिली. शिकायत के बाद 17 जून को चाइल्डलाइन टीम के बच्ची की बुआ के घर पहुंचे.

काउंसलिंग के दौरान बच्ची ने बताई आपबीती

काउंसलिंग के दौरान बच्ची ने बताया कि बुआ उसे पीटती है. फूफा निजी अंगों को स्पर्श करता है. इस वजह से वह मानसिक परेशानी के दौर से गुजर रही है. बच्ची ने कहा कि वह यह सब सहन नहीं कर सकती. इसके बाद बच्ची के अभिभावक की मौजूदगी में उसे सिरमौर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया.

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

समिति के आदेश के बाद महिला थाना में आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354a, 34, पोक्सो एक्ट सेक्शन 10 व जेजे एक्ट 75 के तहत दर्ज किया गया. काउंसलर विनीता ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बच्ची का मेडिकल करवाया गया. कोर्ट में 164 का बयान भी दर्ज कर लिया गया है.

पीड़िता का कोविड टेस्ट नेगेटिव

साथ ही पीड़िता का कोविड टेस्ट भी करवाया गया. 20 जून को बच्ची की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है. बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार पीड़िता को ओपन शेल्टर शांति कुंज सोलन भेज दिया गया है.

पढ़ें: प्री मॉनसून का दिखने लगा असर, स्कूल की छत उड़ा ले गई तेज हवाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.