ETV Bharat / state

पावंटा में क्वारंटाइन सेंटर से 88 लोग भेजे गए घर, होम क्वारंटाइन में रहने के सख्त निर्देश

जिला सिरमौर के उपमंडल पावंटा साहिब में क्वारंटाइन सेंटर से 88 लोगों को घर भेज दिया गया है. बीते बुधवार को एचआरटीसी की बसों में चंडीगढ़ से लाए गए सभी लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद घर भेजा गया. इस दौरान सभी लोगों को होम क्वारंटाइन में रहने के सख्त निर्देश दिये गए.

people quarantined in paonta
पावंटा में क्वारंटाइन 88 लोग भेजे घर.
author img

By

Published : May 9, 2020, 8:46 AM IST

पावंटा साहिब : जिला सिरमौर के पांवटा साहिब अग्रसेन चौक स्थित गुरु गोविंद सिंह बिल्डिंग में क्वारंटाइन किये गए 88 लोगों को घर भेज दिया गया है. इन लोगों को चंडीगढ़ से एचआरटीसी की बसों में पावंटा पहुंचाया गया था.

बता दें कि बुधवार को चंडीगढ़ से एचआरटीसी बस के माध्यम से लाए गए छात्र-छात्राओं और लोगों को पांवटा लाया गया था. स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिये गए सैपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद शनिवार को सभी को घर भेज दिया गया. घर भेजे गए सभी लोग शिलाई, रोहनाट व पांवटा क्षेत्रों के रहने वाले हैं. इन लोगों में कॉलेज छात्रों समेत, महिलाएं, बच्चे और पुरूष भी शामिल हैं.

लॉकडाउन के समय से ही लगातार सेवा कार्य में लगी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कोषाध्यक्ष गुरमीत सिंह ने बताया कि महाराजा अग्रसेन चौक के पास बिल्डिंग में क्वारंटाइन किए गए सभी लोगों के रहने और खाने-पीने का इंतजाम गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा किया गया था. शनिवार को सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद सेवा प्रबंधक कमेटी ने सभी को घर छोड़ने की व्यवस्था की. उन्होंने सभी लोगों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएं दी.

वहीं, नोडल ऑफिसर तहसीलदार कपिल तोमर ने बताया कि सभी लोगों को फिटनेस सर्टिफिकेट देकर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पांवटा साहिब की बस में घर भेजनेका प्रबंध किया गया. सभी लोगों को होम क्वारंटाइन में रहने के सख्त निर्देश गए. सभी लोगों से आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाया गया. गुरुवार को इन लोगों में से 39 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद शेष बचे लोगों के सैंपल सीआरआई कसौली भेजे गए थे, जो कि शनिवार को नेगेटिव आए हैं.

पावंटा साहिब : जिला सिरमौर के पांवटा साहिब अग्रसेन चौक स्थित गुरु गोविंद सिंह बिल्डिंग में क्वारंटाइन किये गए 88 लोगों को घर भेज दिया गया है. इन लोगों को चंडीगढ़ से एचआरटीसी की बसों में पावंटा पहुंचाया गया था.

बता दें कि बुधवार को चंडीगढ़ से एचआरटीसी बस के माध्यम से लाए गए छात्र-छात्राओं और लोगों को पांवटा लाया गया था. स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिये गए सैपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद शनिवार को सभी को घर भेज दिया गया. घर भेजे गए सभी लोग शिलाई, रोहनाट व पांवटा क्षेत्रों के रहने वाले हैं. इन लोगों में कॉलेज छात्रों समेत, महिलाएं, बच्चे और पुरूष भी शामिल हैं.

लॉकडाउन के समय से ही लगातार सेवा कार्य में लगी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कोषाध्यक्ष गुरमीत सिंह ने बताया कि महाराजा अग्रसेन चौक के पास बिल्डिंग में क्वारंटाइन किए गए सभी लोगों के रहने और खाने-पीने का इंतजाम गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा किया गया था. शनिवार को सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद सेवा प्रबंधक कमेटी ने सभी को घर छोड़ने की व्यवस्था की. उन्होंने सभी लोगों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएं दी.

वहीं, नोडल ऑफिसर तहसीलदार कपिल तोमर ने बताया कि सभी लोगों को फिटनेस सर्टिफिकेट देकर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पांवटा साहिब की बस में घर भेजनेका प्रबंध किया गया. सभी लोगों को होम क्वारंटाइन में रहने के सख्त निर्देश गए. सभी लोगों से आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाया गया. गुरुवार को इन लोगों में से 39 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद शेष बचे लोगों के सैंपल सीआरआई कसौली भेजे गए थे, जो कि शनिवार को नेगेटिव आए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.