पांवटा साहिबः देश व प्रदेश में वैक्सीनेशन का दौर शुरू हो चुका है. फ्रंट लाइन वारियर्स स्वास्थ्य विभाग व सफाई कर्मियों को 16 जनवरी को वैक्सीन लगेगी. कोविड-19 की रोकथाम के लिए वैक्सीन पोंटा साहिब सिविल अस्पताल में पहुंच चुकी है. जिसके चलते पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल में 16 जनवरी को लगभग 80 फ्रंट वारियर्स को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी.
16 जनवरी से शुरू होगी वैक्सीनेशन
गौरतलब है कि पूरे हिमाचल प्रदेश में 16 जनवरी को फ्रंट वारियर्स को पहले चरण में कोविशील्ड की पहली डोज लगाई जाएगी. जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल में आज कोविशील्ड वैक्सीन के 800 इंजेक्शन पहुंच चुके हैं.
कल 80 लोगों को लगेगी वैक्सीन
सिविल अस्पताल के स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कल पोंटा साहिब में फ्रंट वॉरियर्स जिसमें आशा वर्कर, नर्स ,स्वास्थ्य व पुलिस कर्मियों को यह वैक्सीन लगाई जाएगी. जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली गई है. वहीं उन्होंने बताया कि कल 80 फ्रंट वॉरियर्स को कोविड वैक्सीन का टीका लगेगा. जिसकी तैयारियां शुरू की जा रही है.