नाहन: सिरमौर जिले के पांवटा साहिब उपमंडल में जाली पार्टनरशिप डीड तैयार कर मुनाफा हड़पने का मामला पुलिस ने दर्ज किया है. आरोपियों ने शातिराना अंदाज में साझा-पत्र विलेख के साथ उस पर फर्जी हस्ताक्षर कर इस कारनामे को अंजाम दिया और मालिक को इसकी भनक तक नहीं लगी. लिहाजा रिजाॅर्ट के मालिक की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
पांवटा पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाते हुए एवीएन रिजाॅर्ट के मालिक अश्वनी कुमार गोयल ने पुलिस को बताया कि वह दिल्ली में रहते हैं. विजेश गोयल और नीरज गोयल उनके रिजाॅर्ट की देखरेख और लेनदेन का काम करते हैं. शिकायतकर्ता के अनुसार विजेश गोयल, नीरज गोयल, नीरज गुप्ता, अनिल कुमार सरीन, विजय गुप्ता, रजनी गुप्ता और निखिल सरीन ने मिलकर एक फर्जी पार्टनरशिप डीड तैयार की.
इस जाली पार्टनरशिप डीड में आरोपियों ने अश्वनी गोयल के जाली हस्ताक्षर भी किए हैं. इसके बाद रिजाॅर्ट का सारा मुनाफा खुद के नाम करने लगे. इसके बारे में मालिक को जब पता चला, तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को दी. शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. वहीं, मामले की पुष्टि पांवटा साहिब के डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने की है.
डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस थाना पांवटा में 7 आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 और 120बी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच का जिम्मा एएसआई मान दास को सौंपा गया है. पुलिस मामले में गहनता से जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: ऊना में 2 सड़क हादसों में 2 लोगों की मौत, एक युवक ने की आत्महत्या