नाहन: सिरमौर जिला में अब सरकारी के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी कोरोना वैक्सीनेशन की सुविधा मिलेगी. हिमाचल सरकार के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री जन आरोग्य मिशन योजना के तहत पंजीकृत छह निजी अस्पतालों का चयन किया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से चयनित किए गए इन सभी आधा दर्जन निजी अस्पतालों का पहले निरीक्षण किया जाएगा. उसके बाद ही इन्हें टीकाकरण की अनुमति मिल सकेगी.
6 निजी अस्पतालों का चयन
सिरमौर जिला के सीएमओ डॉ. केके पराशर ने बताया कि सरकार द्वारा जारी नए निर्देशों के मुताबिक सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा, जिसके लिए जिला के 6 निजी अस्पतालों का चयन किया गया है. केवल कोविड प्रोटोकोल पूरा करने वाले निजी अस्पताल ही कोविड-19 का टीकाकरण कर सकेंगे.
मेडिकल प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य
सीएमओ सिरमौर ने बताया कि 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों के अलावा 45 से 59 आयु के केवल गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों का ही टीकाकरण किया जाएगा. टीकाकरण के लिए बीमार व्यक्तियों को मेडिकल प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य किया गया है. कुल मिलाकर जल्द ही लोगों को सिरमौर जिला के अलग-अलग हिस्सों में निजी अस्पतालों में भी कोविड-19 वेक्सिनेशन की सुविधा मिल सकेगी.
पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 23 नए मामले, 58 हजार 800 पर पहुंचा संक्रमितों का कुल आंकड़ा
पढ़ें: कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर प्रदेश में बढ़ेगी सख्तीः CM जयराम ठाकुर