नाहन: केंद्र की मोदी सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत दो हेक्टेयर से कम भूमि की सीमा को हटा दिया गया है. अब इस महत्वकांक्षी योजना से सिरमौर जिला के लगभग 51 हजार किसान लाभान्वित होंगे. इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए जिला प्रशासन द्वारा एक कार्य योजना तैयार कर दी गई है और जिला सिरमौर के सभी पात्र किसान 15 दिनों के भीतर इस योजना का लाभ उठाने के लिए फार्म पटवारी से सत्यापित करवाकर संबंधित पंचायत सचिव के पास जमा करवा सकते हैं.
दरअसल, जिला सिरमौर के सभी किसान इस योजना का लाभ उठाने के लिए फार्म भरकर संबंधित पंचायत सचिव के पास जमा करवा सकते है. इसके अतिरिक्त भारत सरकार द्वारा निर्धारित फार्म जिला के सभी लोक मित्र केंद्रों, सभी उपमंडल व तहसील कार्यालयों, कृषि व बागवानी विभाग के कार्यालयों पर भी किसानों की सुविधा के लिए उपलब्ध रहेंगे.
डीसी सिरमौर ललित जैन ने बताया कि किसानों के हितों को ध्यान रखते हुए भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आरंभ की गई है, जिसे पहली दिसंबर 2018 से कार्यान्वित किया गया था. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत किसानों को 6 हजार रुपये की राशि तीन किश्तों में प्रदान की जाएगी. पहले इस स्कीम के तहत सीमित था, लेकिन अब अगर किसी के पास असीमित जमीन है और वह किसान की परिभाषा में आता है, तो वह सरकार द्वारा दिया जाने वाला यह अनुदान ले सकता है.
डीसी ने बताया कि हर तीन महीने के बाद योजना के तहत किश्त आनलाइन से किसान को भेजी जाती है. इस योजना के तहत पहले 36 हजार किसान जिला में चयनित किए थे, लेकिन अब कोई मापदंड नहीं है, तो करीब 51 हजार किसान जिला में चयनित किए गए है. उन्होंने कहा कि इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए जिला प्रशासन द्वारा एक कार्य योजना तैयार कर दी गई है और जिला सिरमौर के सभी पात्र किसान 15 दिनों के भीतर इस योजना का लाभ उठाने के लिए फार्म पटवारी से सत्यापित करवाकर संबंधित पंचायत सचिव के पास जमा करवा सकते हैं. डीसी जैन ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में योजना का लाभ उठाएं.