नाहन : नगर परिषद ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए बजट पास कर दिया है. बैठक में करीब 40 करोड़ रुपए के बजट को हरी झंडी दिखाकर पारित किया गया. जानकारी के मुताबिक बजट में से 20 करोड़ की राशि शहर के विकास पर खर्च होगी. इसके तहत 13 वार्डों में विकास के काम किए जाएंगे. इसमें नालियों, सड़कों, डंगों के निर्माण के अलावा पार्क सहित शहर के अन्य विकास कार्यों में पैसा खर्च किया जाएगा.
10 करोड़ कर्मचारियों के लिए
इसके अलावा 10 करोड़ रुपए का बजट का नगर परिषद के कर्मचारियों के वेतन, भत्तों और पेंशन आदि पर खर्च किया जाएगा. वहीं, इस वर्ष नगर निकाय के चुनाव भी होने हैं, लिहाजा उसके लिए भी बजट में राशि का प्रावधान किया गया. नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह ठाकुर ने बताया इस वित्त वर्ष के लिए करीब 40 करोड़ रुपए का बजट पास किया गया. जिसमें लगभग करीब 20 करोड़ की राशि केवल विकास कार्यों पर खर्च होगी. 10 करोड़ के आसपास कर्मचारियों के वेतन, भत्तों व पेंशन आदि के लिए रखी गई है.
स्ट्रीट लाइट पर भी होगा खर्च
स्ट्रीट लाइट के लिए भी करीब डेढ़ करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया. इसके अलावा बजट में अन्य छोटे-छोटे खर्चे के लिए भी राशि शामिल की गई कुल मिलाकर नगर परिषद की हाउस की बैठक में इस बजट को सर्वसम्मति से पारित किया गया. लिहाजा इस वित्त वर्ष में करोड़ों रुपए की लागत से शहर में विभिन्न विकासात्मक कार्य करवाए जाएंगे, जिसके लिए नगर परिषद खाका तैयार कर लिया है.
ये भी पढ़ें : कोरोना से कैसे जंग जीतेगा नाहन! नहीं मिल रहा जनता का सहयोग