ETV Bharat / state

पांवटा साहिब में दो गुटों में खूनी संघर्ष, 3 लोगों की हालत गंभीर, पुलिस ने दर्ज किया क्रॉस FIR

पांवटा साहिब से खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है. जानकारी अनुसार पलहोड़ी में रास्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. घटना में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि 3 लोगों को चोटें आई है. पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 18, 2023, 10:46 PM IST

सिरमौर: पांवटा साहिब तहसील के माजरा पुलिस थाना क्षेत्र में दो गुटों में खूनी झड़प का मामला सामने आया है. पलहोड़ी में दो गुटों में रास्ते को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. आज एक पक्ष के कई लोग दूसरे पक्ष के यासीन के घर पहुंचे. जहां दोनों पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा की देखते ही देखते खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. इस घटना में 3 लोगों को गंभीर चोटें आई है, जिन्हें पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार पलहोड़ी में दोनों पक्षों के बीच काफी समय से रास्ते को लेकर विवाद चला आ रहा है. वहीं, आज स्थानीय निवासी यासीन घर पर मौजूद था, तभी वहां गांव के 6 से 7 लोग पहुंचे. दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और देखते ही देखते यह कहासुनी खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई. इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर लाठियों से हमला किया. इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि इस खूनी संघर्ष में 3 अन्य लोगों को भी चोटें आई है.
ये भी पढ़ें: नूरपुर में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, हरियाणा निवासी गिरफ्तार, निजी होटल में चल रहा था देह व्यापार का धंधा

इस मारपीट में हुसन, यासीन, सलीम गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका अस्पताल में ईलाज चल रहा है. जबकि अन्य तीन को भी इस घटना में चोटें आई है. दोनों ही पक्षों के लोग घायल हुए है. पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने क्रॉस मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.

सिरमौर: पांवटा साहिब तहसील के माजरा पुलिस थाना क्षेत्र में दो गुटों में खूनी झड़प का मामला सामने आया है. पलहोड़ी में दो गुटों में रास्ते को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. आज एक पक्ष के कई लोग दूसरे पक्ष के यासीन के घर पहुंचे. जहां दोनों पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा की देखते ही देखते खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. इस घटना में 3 लोगों को गंभीर चोटें आई है, जिन्हें पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार पलहोड़ी में दोनों पक्षों के बीच काफी समय से रास्ते को लेकर विवाद चला आ रहा है. वहीं, आज स्थानीय निवासी यासीन घर पर मौजूद था, तभी वहां गांव के 6 से 7 लोग पहुंचे. दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और देखते ही देखते यह कहासुनी खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई. इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर लाठियों से हमला किया. इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि इस खूनी संघर्ष में 3 अन्य लोगों को भी चोटें आई है.
ये भी पढ़ें: नूरपुर में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, हरियाणा निवासी गिरफ्तार, निजी होटल में चल रहा था देह व्यापार का धंधा

इस मारपीट में हुसन, यासीन, सलीम गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका अस्पताल में ईलाज चल रहा है. जबकि अन्य तीन को भी इस घटना में चोटें आई है. दोनों ही पक्षों के लोग घायल हुए है. पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने क्रॉस मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.