ETV Bharat / state

तीन अलग-अलग हादसों में सिरमौर के तीन लोगों की मौत, 4 घायल

तीन अलग-अलग हादसों में सिरमौर के तीन लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस तीनों मामलों में जांच कर रही है.

author img

By

Published : May 26, 2019, 7:07 PM IST

डिजाइन फोटो.

नाहन: तीन अलग-अलग हादसों में सिरमौर के 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि 4 लोग घायल गए. तीनों ही मामलों की पुलिस जांच कर रही है.

पहला हादसा पांवटा साहिब में पेश आया. इस हादसे में 32 वर्षीय बिजनोर निवासी कमल गुप्ता की बाबा भूरेशाह पर माथा टेकने के लिए जाते समय अचानक तबीयत बिगड़ गई. कमल को तुरंत पांवटा साहिब सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

रविवार को दूसरा हादसा दुर्गम क्षेत्र शिलाई के लाधीमहल क्षेत्र में पेश आया. यहां एक आल्टो कार दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि कार में सवार अन्य तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सोलन अस्पताल ले जाया गया. बताया जा रहा है कि आल्टो कार अजरोली गांव से पनोग की ओर जा रही थी. पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना सुबह पांच बजे पेश आई. आल्टो अजरोली स्कूल के पास अनियंत्रित होकर खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

रूपिन पास में फंसे ट्रेकर्स हुए रेस्क्यू, ITBP और पुलिस जवानों ने देर रात पहुंचाया सांगला

स्थानीय लोगों की मदद से सभी चारों घायलों को खाई से बाहर निकाला गया. अस्पताल ले जाते समय 45 वर्षीय चालक सिंगाराम निवासी अजरोली की रास्ते में मौत हो गई. जबकि 30 वर्षीय सुखराम निवासी अजरोली, 24 वर्षीय विनोद कुमार निवासी पनोग, 22 वर्षीय प्रवीण निवासी पनोग को इलाज के लिए सोलन अस्पताल ले जाया गया. शिलाई पुलिस थाना प्रभारी मेहरचंद ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच चल रही है.

एक अन्य हादसा शनिवार शाम हरियाणा के छछरौली में पेश आया, जिसमें पांवटा साहिब के एक व्यक्ति की मौत हो गई. हादसा पांवटा साहिब-यमुनानगर सड़क मार्ग पर छछरौली के पास पेश आया. हादसे में पांवटा साहिब निवासी 37 वर्षीय व्यक्ति संजय की मौत हो गई. जबकि पांवटा साहिब का निवासी इमाम अली घायल हो गया. ये हादसा पांवटा साहिब वापिस लौटते समय पेश आया. छछरोली के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर चली गई. घायल को यमुनानगर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

नाहन: तीन अलग-अलग हादसों में सिरमौर के 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि 4 लोग घायल गए. तीनों ही मामलों की पुलिस जांच कर रही है.

पहला हादसा पांवटा साहिब में पेश आया. इस हादसे में 32 वर्षीय बिजनोर निवासी कमल गुप्ता की बाबा भूरेशाह पर माथा टेकने के लिए जाते समय अचानक तबीयत बिगड़ गई. कमल को तुरंत पांवटा साहिब सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

रविवार को दूसरा हादसा दुर्गम क्षेत्र शिलाई के लाधीमहल क्षेत्र में पेश आया. यहां एक आल्टो कार दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि कार में सवार अन्य तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सोलन अस्पताल ले जाया गया. बताया जा रहा है कि आल्टो कार अजरोली गांव से पनोग की ओर जा रही थी. पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना सुबह पांच बजे पेश आई. आल्टो अजरोली स्कूल के पास अनियंत्रित होकर खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

रूपिन पास में फंसे ट्रेकर्स हुए रेस्क्यू, ITBP और पुलिस जवानों ने देर रात पहुंचाया सांगला

स्थानीय लोगों की मदद से सभी चारों घायलों को खाई से बाहर निकाला गया. अस्पताल ले जाते समय 45 वर्षीय चालक सिंगाराम निवासी अजरोली की रास्ते में मौत हो गई. जबकि 30 वर्षीय सुखराम निवासी अजरोली, 24 वर्षीय विनोद कुमार निवासी पनोग, 22 वर्षीय प्रवीण निवासी पनोग को इलाज के लिए सोलन अस्पताल ले जाया गया. शिलाई पुलिस थाना प्रभारी मेहरचंद ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच चल रही है.

एक अन्य हादसा शनिवार शाम हरियाणा के छछरौली में पेश आया, जिसमें पांवटा साहिब के एक व्यक्ति की मौत हो गई. हादसा पांवटा साहिब-यमुनानगर सड़क मार्ग पर छछरौली के पास पेश आया. हादसे में पांवटा साहिब निवासी 37 वर्षीय व्यक्ति संजय की मौत हो गई. जबकि पांवटा साहिब का निवासी इमाम अली घायल हो गया. ये हादसा पांवटा साहिब वापिस लौटते समय पेश आया. छछरोली के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर चली गई. घायल को यमुनानगर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

सिरमौर में तीन अलग-अलग हादसे, 3 की मौत, 4 घायल
नाहन।
जिला सिरमौर में तीन अलग-अलग हादसों में 3 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 4 लोग घायल हुए है। तीनों ही मामलों की पुलिस जांच कर रही है।
पहला हादसा पांवटा साहिब में पेश आया। जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय बिजनोर निवासी कमल गुप्ता की उस समय अचानक तबीयत बिगड़ गई, जब वह बाबा भूरेशाह पर माथा टेकने जा रहा था। तुरंत कमल को पांवटा साहिब सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत का कारण हार्टअटेक बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रविवार को दूसरा हादसा दुर्गम क्षेत्र शिलाई के लाधीमहल क्षेत्र में पेश आया। यहां एक आल्टो कार दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि कार में सवार अन्य तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए सोलन अस्पताल ले जाया गया है। जानकारी के अनुसार एक आल्टो कार अजरोली गांव से पनोग की ओर जा रही थी। पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना प्रातः पांच बजे पेश आई।  यह आल्टो अजरोली स्कूल के पास अनियंत्रित होकर खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से सभी चारों घायलों को खाई से बाहर निकाला गया। ईलाज के लिए ले जाते समय 45 वर्षीय चालक सिंगाराम निवासी अजरोली की रास्ते में मौत हो गई। जबकि 30 वर्षीय सुखराम निवासी अजरोली, 24 वर्षीय विनोद कुमार निवासी पनोग, 22 वर्षीय प्रवीण निवासी पनोग को उपचार के लिए सोलन अस्पताल ले जाया गया। शिलाई पुलिस थाना प्रभारी मेहरचंद ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच चल रही है।
हरियाणा में हुए हादसे में पांवटा साहिब के व्यक्ति की मौत
एक अन्य हादसा शनिवार शाम हरियाणा के छछरौली में पेश आया, जिसमें पांवटा साहिब के एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा पांवटा साहिब-यमुनानगर सड़क मार्ग पर छछरौली के समीप पेश आया। हादसे में पांवटा साहिब निवासी 37 वर्षीय व्यक्ति संजय की मौत हो गई। जबकि इमाम अली निवासी पांवटा साहिब घायल हो गया। पांवटा साहिब वापिस लौटते समय उक्त हादसा पेश आया। छछरोली के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर चली गई। घायल को यमुनानगर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 
फोटो केप्शन
हरियाणा के छछरोली में हुआ हादसा, जिसमें पांवटा के व्यक्ति की मौत हो गई। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.