राजगढ़: सिरमौज जिला के पच्छाद उपमंडल के बडू साहिब में कोरोना संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को यहां फिर से 20 नए मामले आए हैं. बडू साहिब अकाल एकेडमी का नर्सिंग कॉलेज कोरोना का एपिक सेंटर बनता जा रहा है. लॉक डाउन के बाद देश के विभिन्न राज्यों से वापस लौटे विद्यार्थियों में बड़े पैमाने पर संक्रमण पाया जा रहा है.
बडू साहिब में लगातार मामले बढ़ने से प्रशासन की चिंताएं भी बढ़ती जा रही हैं. रविवार को जिनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है 19 लड़कियां है जिनकी उम्र 18 से 22 के बीच है जबकि एक 12 वर्षीय लड़का भी पॉजिटिव पाया गया है. आए दिन कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए स्थानीय लोग भी परेशान हैं. 6 दिनों में बडू साहिब में कोरोना के लगभग 50 मामले सामने आ चुके हैं.
तहसीलदार की अध्यक्षता में फेक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन
स्वास्थ्य विभाग इन सब बिंदुओं पर कार्य कर रहा है. जब कि प्रशासन ने तहसीलदार की अध्यक्षता में एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का भी गठन किया है जो पूरे प्रकरण की जांच कर जल्द ही अपनी रिपोर्ट प्रशासन को सौंपेगी.
एसडीएम ने दी मामले की जानकारी
एसडीएम डॉ. शशांक गुप्ता ने बताया कि बडू साहिब में एक साथ इतने कोरोना संक्रमित मामले आना गंभीर विषय है. इसमें बड़े स्तर पर लापरवाही की गुंजाइश है. बडू साहिब में टेस्टिंग की रफ्तार बढ़ा दी गई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम इस कार्य में लगी है. इसमें कहां व किस स्तर पर लापरवाही हुई इसकी जांच की जा रही है. तहसीलदार की अध्यक्षता में गठित एक कमेटी जांच प्रक्रिया पूर्ण कर जल्द अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.
ये भी पढ़ें: जन औषधि दिवस: पीएम ने की लाभार्थियों से बात, ठियोग की महिला ने जन औषधि केंद्र को बताया 'मोदी की दुकान'