नाहनः अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में जिला स्तरीय महिला दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में पच्छाद विधानसभा क्षेत्र की विधायक रीना कश्यप ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस बीच जहां आंगनवाड़ी वर्करों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. वहीं, महिलाओं के लिए कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया. दो दिवसीय जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान चौगान मैदान में विभिन्न विभागों व महिला समूहों की प्रदर्शनियों का भी आयोजन किया गया है.
विधायक रीना कश्यप ने प्रदर्शनियों का शुभारंभ किया. प्रदर्शनियों में सिरमौरी फूड फेस्टिवल मुख्य आर्कषण का केंद्र बिंदु बना है. प्रदर्शनियों का जायजा लेते हुए विधायक रीना कश्यप ने जिला प्रशासन के साथ-साथ महिलाओं की ओर से आयोजित प्रदर्शनियों की खूब सराहना की. विधायक रीना कश्यप ने सभी को महिला दिवस की शुभकामनाएं दी.
बजट में महिला सशक्तिकरण को लेकर लिए अच्छे निर्णय
मीडिया से बात करते हुए विधायक रीना कश्यप ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताते हुए कहा कि हाल ही में सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में महिला सशक्तिकरण को लेकर बहुत अच्छे निर्णय लिए गए हैं. सरकार के लिए जहां पहले से ही कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. वहीं, इस बजट में भी अनेक नई योजनाएं महिला सशक्तिकरण को लेकर शुरू की गई हैं.
महिलाएं पुरुषों के साथ देगी अपना योगदान
विधायक ने कहा कि आज के समय में बहुत अधिक परिवर्तन हो चुका है. आज महिलाएं हर क्षेत्र में बहुत आगे हैं. आने वाले समय में भी महिलाएं पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर अपना ओर अधिक योगदान देंगी. इससे पूर्व कार्यक्रम में विधायक रीना कश्यप ने आंगनवाड़ी, आशा वर्करों सहित विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को भी सम्मानित किया.
ये भी पढ़ेंः- मंडी: चंपा ठाकुर के समर्थकों ने PCC चीफ के सामने किया शक्ति प्रदर्शन