नाहन: जिला सिरमौर के गिरिपार इलाके में रेणुका विधानसभा क्षेत्र के तहत भराड़ी पंचायत के भानरा गांव में एक तेंदुए ने 17 बकरियों को अपना शिकार बनाया. तेंदुए की दस्तक के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है.
यह पहला मौका नहीं है जब तेंदुए ने बकरियों को अपना निवाला बनाया, बल्कि इससे पहले भी वह कई मवेशियों को अपना शिकार बना चुका है. वर्तमान में तेंदुए ने भानरा निवासी दौलतराम की 9 बकरियों व ईश्वरदास की 8 बकरियों को अपना शिकार बनाया है.
इसके अलावा तेंदुए ने दो बकरियों को बुरी तरह से घायल कर दिया है. बताया जा रहा है कि पशुपालक जंगल से अपनी बकरियों को चराकर घर वापस लाए और पशुशाला में बंद कर दिया था. इसी बीच पशुपालक के घर से पशुशाला काफी दूर है.
सुबह जब वह अपनी बकरियों को चारा डालने के लिए पशुशाला पहुंचा, तो नजारा देख दंग रह गया. तेंदुआ रात को उनकी बकरियों को अपना शिकार बना चुका था. पीड़ित पशुपालकों ने वन विभाग से मुआवजा देने की मांग की है. वहीं पंचायत प्रधान चंद्र मोहन ने मामले की पुष्टि की है.