ETV Bharat / state

चौपाल में लैंडस्लाइड से जमींदोज हुआ 3 मंजिला मकान, 7 रेस्क्यू और 1 व्यक्ति की हालत गंभीर - उपमंडल चौपाल की कुपवी तहसील

उपमंडल चौपाल की कुपवी तहसील में लकड़ी से बना तीन मंजिला घर भूस्खलन को चपेट में आ गया. इस हादसे में एक युवक मलबे की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. इस दौरान परिवार के 7 सदस्यों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया.

landslide in chopal
landslide in chopal
author img

By

Published : Jul 12, 2021, 4:40 PM IST

Updated : Jul 12, 2021, 5:02 PM IST

शिमला/चौपाल: जिला शिमला के चौपाल उपमंडल की कुपवी तहसील में बारिश ने अपना जमकर कहर बरपाया है. यहां लकड़ी से बना 16 कमरों का तीन मंजिला आशियाना भूस्खलन को चपेट में आकर जमींदोज हो गया है. परिवार के 7 सदस्यों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है, जबकि एक युवक मलबे की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया है.

वीडियो.

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत भालू के भानल-सन्नत गांव में सोमवार सुबह सुंदर सिंह पुत्र हरि राम का मकान अचानक भूस्खलन की चपेट में आकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. भूस्खलन की भयानक आवाज सुनते ही परिवार के 7 सदस्य समय रहते सुरक्षित स्थान तक पहुंचने में कामयाब रहे. मगर एक युवक नरेश कुमार पुत्र श्याम सिंह हादसे के वक्त मकान के एक कमरे में सोया हुआ था और भूस्खलन और क्षतिग्रस्त घर में मलबे में दब गया.

परिवार के सदस्यों की चीख-पुकार सुन आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे और घायल व्यक्ति को मलबे के नीचे से बाहर निकाल कर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुपवी पहुंचाया गया. कुपवी अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद चिकित्सकों द्वारा गंभीर रूप से घायल युवक को आगामी उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. घर की पशुशाला में बंधे मवेशियों को भी स्थानीय लोगों द्वारा सुरक्षित स्थान पर पहुंचा कर उनकी जान बचाई गई है.

landslide in chopal
लैंडस्लाइड से जमींदोज हुआ 3 मंजिला मकान

तहसीलदार कुपवी राजेंद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़ित परिवार के सदस्यों को रेस्क्यू करने के बाद पास के एक घर में सुरक्षित रखा गया है जबकि घायल युवक के परिजनों को प्रशासन द्वारा 5 हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की गई है. भूस्खलन से बेघर हुए लोगों की मदद के लिए राहत सामग्री लेकर प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है. नुकसान का आकलन करके पीड़ित परिवार को प्रशासन द्वारा नियमानुसार हर संभव सहायता मुहैया करवाई जाएगी.

ये भी पढ़ें- धर्मशाला में बारिश ने मचाई तबाही, नदी-नालों में बाढ़ के हालात

शिमला/चौपाल: जिला शिमला के चौपाल उपमंडल की कुपवी तहसील में बारिश ने अपना जमकर कहर बरपाया है. यहां लकड़ी से बना 16 कमरों का तीन मंजिला आशियाना भूस्खलन को चपेट में आकर जमींदोज हो गया है. परिवार के 7 सदस्यों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है, जबकि एक युवक मलबे की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया है.

वीडियो.

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत भालू के भानल-सन्नत गांव में सोमवार सुबह सुंदर सिंह पुत्र हरि राम का मकान अचानक भूस्खलन की चपेट में आकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. भूस्खलन की भयानक आवाज सुनते ही परिवार के 7 सदस्य समय रहते सुरक्षित स्थान तक पहुंचने में कामयाब रहे. मगर एक युवक नरेश कुमार पुत्र श्याम सिंह हादसे के वक्त मकान के एक कमरे में सोया हुआ था और भूस्खलन और क्षतिग्रस्त घर में मलबे में दब गया.

परिवार के सदस्यों की चीख-पुकार सुन आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे और घायल व्यक्ति को मलबे के नीचे से बाहर निकाल कर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुपवी पहुंचाया गया. कुपवी अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद चिकित्सकों द्वारा गंभीर रूप से घायल युवक को आगामी उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. घर की पशुशाला में बंधे मवेशियों को भी स्थानीय लोगों द्वारा सुरक्षित स्थान पर पहुंचा कर उनकी जान बचाई गई है.

landslide in chopal
लैंडस्लाइड से जमींदोज हुआ 3 मंजिला मकान

तहसीलदार कुपवी राजेंद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़ित परिवार के सदस्यों को रेस्क्यू करने के बाद पास के एक घर में सुरक्षित रखा गया है जबकि घायल युवक के परिजनों को प्रशासन द्वारा 5 हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की गई है. भूस्खलन से बेघर हुए लोगों की मदद के लिए राहत सामग्री लेकर प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है. नुकसान का आकलन करके पीड़ित परिवार को प्रशासन द्वारा नियमानुसार हर संभव सहायता मुहैया करवाई जाएगी.

ये भी पढ़ें- धर्मशाला में बारिश ने मचाई तबाही, नदी-नालों में बाढ़ के हालात

Last Updated : Jul 12, 2021, 5:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.