किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में शुक्रवार रात तीन पुलिस जवानों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिसके बाद जिला में अब डर का माहौल है. इस विषय में युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव कुलवंत नेगी ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि किन्नौर में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. इसमें पुलिस की कार्यप्रणाली व पुलिस अधीक्षक की गलतियां भी सामने आ रही हैं.
कुलवंत नेगी ने कहा कि पिछले दिनों जिला किन्नौर में बाहरी राज्यों व प्रदेश से लोगों को बहुत आवश्यक कामों से घर लाया जा रहा था. इसी दौरान एसपी किन्नौर ने अपने बच्चों को दिल्ली से किन्नौर तक लाने के लिए सरकारी वाहन व दो पुलिस कर्मियों को अपने निजी कामों के लिए दिल्ली भेजा था. आज किन्नौर में कई कोरोना के मामले सामने आए है, जिसमें शुक्रवार रात को पुलिस अधीक्षक के तीन पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव आए हैं. तीनों पुलिसकर्मी कांगड़ा से संबंधित है और इन्हें पुलिस थाना में काम करवाने के साथ विभिन्न कार्यालयों में भी भेजा गया है.
कुलवंत नेगी ने कहा कि आज से पहले जितने भी कोरोना के मामले आये वो संस्थागत कवारंटाइन में थे, लेकिन यदि किन्नौर में कोरोना के मामले किसी भी इलाके में आते हैं तो पुलिस विभाग पर उंगलियां उठना लाजमी हैं. यह तीन पुलिस जवान अपने थाने के अलावा इधर-उधर कई लोगों के संपर्क में आए हैं. जिससे अब सभी लोगों पर स्वास्थ्य विभाग को अपने काम को बढ़ाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि जिला किन्नौर पुलिस के तीन जवानों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद लोग काफी परेशान है और अब डर का माहौल तैयार हुआ है.