शिमलाः बंगाल में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर हुए हमले के विरोध में जहां बुधवार को बीजेपी नेता और कार्यकर्ता शिमला में डीसी कार्यालय के बाहर मौन प्रदर्शन पर बैठे थे, तो उसी समय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गए.
युवा कांग्रेस ने बेरोजगारी को लेकर शेरे पंजाब से डीसी कार्यालय तक रैली निकाली और डीसी कार्यालय के बाहर बीजेपी नेताओं के सामने ही चौकीदार चोर है के नारे लगाने लगे. हालांकि इस दौरान बीजेपी नेता अपना मौन प्रदर्शन करते रहे.
पढ़ेंः जेपी नड्डा के बयान पर रामलाल ठाकुर का पलटवार, कहा- सुनामी करेगी भाजपा की तबाही
वहीं, युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के वहां आने पर काफी तादात में पुलिस बल भी वहां तैनात कर दिया गया था. इस रैली में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीपी श्रीनिवास भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि देश के युवाओं को मोदी ने ठगा था. उन्होंने कहा कि रोजगार देने का वादा करके मोदी उन्हें पकौड़ा तलने की सलाह दे रहे हैं.
उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस देश भर में मोदी के 2 करोड़ रोजगार देने के वादे को लेकर जनता के बीच जा रही हैं और हिमाचल में भी घर-घर जाकर न्याय योजना के साथ मोदी के जुमलो को लेकर लोगों को बता रही है.