ETV Bharat / state

"ईवीएम में अगर खामी थी, तो जेएमएम कैसे जीत सकती थी", श्रीकांत शर्मा ने राहुल गांधी पर साधा निशाना - SHRIKANT SHARMA ON CONGRESS

शिमला दौरे पर पहुंचे बीजेपी प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर ईवीएम को लेकर निशाना साधा.

श्रीकांत शर्मा का कांग्रेस पर हमला
श्रीकांत शर्मा का कांग्रेस पर हमला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 28, 2024, 8:18 PM IST

शिमला: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आए कई दिन बीत चुके हैं. लेकिन कांग्रेस अभी भी भाजपा पर ईवीएम में गड़बड़ी कर महाराष्ट्र चुनाव जीतने का आरोप लगा रही है. जिसको लेकर शिमला पहुंचे भाजपा प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन पर पलटवार किया.

श्रीकांत शर्मा ने कहा, "जब कांग्रेस और उनके सहयोगी दल चुनाव जीतते हैं, तो ईवीएम सही होती है. लेकिन हारते ही ईवीएम पर सवाल उठाए जाते हैं. कांग्रेस पार्टी द्वारा ईवीएम पर लगाए जा रहे आरोपों का मतलब यह है कि झारखंड के अंदर जेएमएम ने जो चुनाव जीता है, वह जीत गड़बड़ी और घोटाले के जरिए जीता है. अगर ईवीएम में खामी थी, तो जेएमएम कैसे जीत सकती थी? अपने ही सहयोगी दल की जीत पर सवाल उठाना, गठबंधन धर्म की नीति नहीं हैं".

श्रीकांत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार यह कहती रही है कि ईवीएम में कोई गड़बड़ी नहीं है, बल्कि गड़बड़ी व्यक्ति और नेता में है. जब तक राहुल गांधी राजनीति में रहेंगे, तब तक आरोप प्रत्यारोप जारी रहेगा. भाजपा 2047 विकसित भारत के लक्ष्य के कार्य कर रही है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है और हम प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक सभी पदों पर विजय होंगे.

उन्होंने ने कहा कि विपक्षी दलों को केवल एक ही चिंता है, भाजपा को रोकने की. उन सभी को देश की चिंता नहीं हैं. पीएम मोदी को गाली देते-देते विपक्षी दल देश की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिगाड़ रहे है. जब 2017 में चुनाव आयोग ने ईवीएम एक हैकाथॉन करवाया और कहा था कि कोई भी राजनीतिक पार्टी ईवीएम को हैक करके दिखाए. मगर उस हैकाथॉन में किसी भी पार्टी ने हिस्सा नहीं लिया. शायद हैकाथॉन के दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी विदेश दौरे पर चले गए होंगे.

श्रीकांत ने कहा जब तक राहुल गांधी राजनीति में रहेंगे, तब तक आरोप-प्रत्यारोप जारी रहेगा. साल 2004 और 2009 के लोकसभा चुनाव कांग्रेस ने ईवीएम के माध्यम से ही जीते थे और तब ईवीएम पर सवाल नहीं उठाए गए. यहां तक कि 2024 के चुनाव में कांग्रेस ने डबल लार्जेस्ट डिजिट 99 सीटें जीतीं और इसे अपनी बड़ी सफलता बताया था और इतराते नहीं थकते थे. बड़े आश्चर्य का विषय है कि इतनी बड़ी राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कहते हैं कि ईवीएम को फेंकना पड़ेगा और बैलेट पेपर को वापस लाना पड़ेगा.

बता दें कि शिमला में भाजपा हिमाचल प्रदेश संगठन पर्व की प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें भाग लेने भाजपा प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा पहुंचे. बैठक की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने की. इस बैठक में भाजपा सह प्रभारी संजय टंडन, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सहित 17 जिला अध्यक्ष, 74 मंडल अध्य और जिला प्रभारी भी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: सुखविंदर सरकार के मंत्रियों की छवि सुधारेंगे सोशल मीडिया हैंडलर, हर मंत्री के साथ अटैच होंगे दो लोग

शिमला: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आए कई दिन बीत चुके हैं. लेकिन कांग्रेस अभी भी भाजपा पर ईवीएम में गड़बड़ी कर महाराष्ट्र चुनाव जीतने का आरोप लगा रही है. जिसको लेकर शिमला पहुंचे भाजपा प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन पर पलटवार किया.

श्रीकांत शर्मा ने कहा, "जब कांग्रेस और उनके सहयोगी दल चुनाव जीतते हैं, तो ईवीएम सही होती है. लेकिन हारते ही ईवीएम पर सवाल उठाए जाते हैं. कांग्रेस पार्टी द्वारा ईवीएम पर लगाए जा रहे आरोपों का मतलब यह है कि झारखंड के अंदर जेएमएम ने जो चुनाव जीता है, वह जीत गड़बड़ी और घोटाले के जरिए जीता है. अगर ईवीएम में खामी थी, तो जेएमएम कैसे जीत सकती थी? अपने ही सहयोगी दल की जीत पर सवाल उठाना, गठबंधन धर्म की नीति नहीं हैं".

श्रीकांत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार यह कहती रही है कि ईवीएम में कोई गड़बड़ी नहीं है, बल्कि गड़बड़ी व्यक्ति और नेता में है. जब तक राहुल गांधी राजनीति में रहेंगे, तब तक आरोप प्रत्यारोप जारी रहेगा. भाजपा 2047 विकसित भारत के लक्ष्य के कार्य कर रही है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है और हम प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक सभी पदों पर विजय होंगे.

उन्होंने ने कहा कि विपक्षी दलों को केवल एक ही चिंता है, भाजपा को रोकने की. उन सभी को देश की चिंता नहीं हैं. पीएम मोदी को गाली देते-देते विपक्षी दल देश की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिगाड़ रहे है. जब 2017 में चुनाव आयोग ने ईवीएम एक हैकाथॉन करवाया और कहा था कि कोई भी राजनीतिक पार्टी ईवीएम को हैक करके दिखाए. मगर उस हैकाथॉन में किसी भी पार्टी ने हिस्सा नहीं लिया. शायद हैकाथॉन के दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी विदेश दौरे पर चले गए होंगे.

श्रीकांत ने कहा जब तक राहुल गांधी राजनीति में रहेंगे, तब तक आरोप-प्रत्यारोप जारी रहेगा. साल 2004 और 2009 के लोकसभा चुनाव कांग्रेस ने ईवीएम के माध्यम से ही जीते थे और तब ईवीएम पर सवाल नहीं उठाए गए. यहां तक कि 2024 के चुनाव में कांग्रेस ने डबल लार्जेस्ट डिजिट 99 सीटें जीतीं और इसे अपनी बड़ी सफलता बताया था और इतराते नहीं थकते थे. बड़े आश्चर्य का विषय है कि इतनी बड़ी राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कहते हैं कि ईवीएम को फेंकना पड़ेगा और बैलेट पेपर को वापस लाना पड़ेगा.

बता दें कि शिमला में भाजपा हिमाचल प्रदेश संगठन पर्व की प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें भाग लेने भाजपा प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा पहुंचे. बैठक की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने की. इस बैठक में भाजपा सह प्रभारी संजय टंडन, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सहित 17 जिला अध्यक्ष, 74 मंडल अध्य और जिला प्रभारी भी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: सुखविंदर सरकार के मंत्रियों की छवि सुधारेंगे सोशल मीडिया हैंडलर, हर मंत्री के साथ अटैच होंगे दो लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.