ETV Bharat / state

UP के रहने वाले युवक ने शिमला में की आत्महत्या, डिप्रेशन बताई जा रही है वजह

Youth commits suicide in Shimla: राजधानी शिमला में एक युवक ने सुसाइड कर लिया है. युवक की उम्र करीब 23 साल बताई जा रही है. मृतक की पहचान रोहित पुत्र मुनेश्वर लाल तहसील गोपामायु जिला हरदोई उत्तर प्रदेश के तौर पर हुई है.

author img

By

Published : Jan 15, 2023, 12:21 PM IST

Updated : Jan 15, 2023, 12:30 PM IST

Youth commits suicide in Shimla
सांकेतिक तस्वीर.

शिमला: राजधानी शिमला के छोटा शिमला थाना क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के एक 23 वर्षीय युवक ने रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या की है. इसकी पहचान रोहित पुत्र मुनेश्वर लाल, तहसील गोपामायु, जिला हरदोई निवासी के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि युवक काफी समय से डिप्रेशन में था.

प्रारंभिक जांच के मुताबिक प्रेमिका के विवाह के चलते उसने आत्महत्या की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. कुसुम्पटी चौकी क्षेत्र में यह घटना पेश आई है. सरघीन के समीप खुला जुब्बड़ नामक स्थान पर एक बिजली का पावर प्लांट तैयार किया जा रहा है. रोहित पिछले 2 वर्षों से ठेकेदार के साथ प्लांट में काम करता था. देर रात युवक प्लांट के समीप फंदे से लटका पड़ा मिला.

स्थानीय लोगों ने प्लांट प्रबंधक को वारदात की सूचना दी. सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र के बाद शव कब्जे में लिया. पुलिस को मौके से कोई भी नोट बरामद नहीं हुआ है. रविवार को आईजीएमसी अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जाएगा. इसके परिजनों को भी सूचना दे दी गई है. एएसपी सुनील नेगी ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि मामले की पूरी जांच के बाद घटना का खुलासा हो पाएगा.

ये भी पढ़ें- Fire Incident In Hamirpur: हमीरपुर में स्टोर में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

शिमला: राजधानी शिमला के छोटा शिमला थाना क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के एक 23 वर्षीय युवक ने रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या की है. इसकी पहचान रोहित पुत्र मुनेश्वर लाल, तहसील गोपामायु, जिला हरदोई निवासी के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि युवक काफी समय से डिप्रेशन में था.

प्रारंभिक जांच के मुताबिक प्रेमिका के विवाह के चलते उसने आत्महत्या की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. कुसुम्पटी चौकी क्षेत्र में यह घटना पेश आई है. सरघीन के समीप खुला जुब्बड़ नामक स्थान पर एक बिजली का पावर प्लांट तैयार किया जा रहा है. रोहित पिछले 2 वर्षों से ठेकेदार के साथ प्लांट में काम करता था. देर रात युवक प्लांट के समीप फंदे से लटका पड़ा मिला.

स्थानीय लोगों ने प्लांट प्रबंधक को वारदात की सूचना दी. सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र के बाद शव कब्जे में लिया. पुलिस को मौके से कोई भी नोट बरामद नहीं हुआ है. रविवार को आईजीएमसी अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जाएगा. इसके परिजनों को भी सूचना दे दी गई है. एएसपी सुनील नेगी ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि मामले की पूरी जांच के बाद घटना का खुलासा हो पाएगा.

ये भी पढ़ें- Fire Incident In Hamirpur: हमीरपुर में स्टोर में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

Last Updated : Jan 15, 2023, 12:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.