शिमला: हिमालयन राज्यों में आपदा से निपटने के लिए शिमला में विशेषज्ञ जुट गए हैं, जिसके लिए मंगलवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में आईआईटी रुड़की, आईआईटी मुम्बई के वैज्ञानिक हिस्सा ले रहे हैं, जो दो दिन तक पहाड़ों में आपदा से निपटने के लिए मंथन करेंगे. सीएम जयराम ठाकुर ने कार्यशाला का शुभारंभ किया.
कार्यशाला में भूकंप को लेकर विशेषज्ञ मंथन कर रहे हैं. आपदा प्रबंधन के सचिव डीसी राणा ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में आपदा जोखिम को कम करने के लिए भवन निर्माण के मानकों को ध्यान में रखने की जरूरत है. उन्होंने कहा आपदा से निपटने के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह से तैयार है.
ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतों को आपदा प्रबंधन को लेकर सशक्त किया जा रहा है, जिसके लिए जागरूक शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. शिविर में मास्टर ट्रेनर लोगों को आपदा से निपटने के लिए जागरूक कर रहे हैं.