शिमला: ऊना जिले में 22 वर्षीय लड़की की निर्मम हत्या के विरोध में शिमला में महिला कांग्रेस कैंडल मार्च निकाला. महिला कांग्रेस ने कैंडल मार्च उपायुक्त कार्यालय से लेकर रिज मैदान तक निकालकर रोष व्यक्त किया. रिज मैदान में महात्मा गांधी प्रतिमा के समक्ष दो मिनट का मौन रखकर मृत युवती की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई. साथ ही महिला कांग्रेस ने सरकार सरकार से प्रदेश में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने और आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग भी की.
महिलाओं में डर का माहौल
राज्य महिला कांग्रेस की अध्यक्ष जैनब चंदेल ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं, उससे साफ जाहिर है कि सरकार महिलाओं के प्रति कितने सजग हैं. ऊना में एक लड़की की निर्मम हत्या कर दी गई. फिर उसकी लाश को मंदिर परिसर में ही गाड़ दिया. प्रदेश में जिस तरह से आए दिन महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं, उससे महिलाओं में एक डर का माहौल बनता जा रहा है.
सरकार की कानून-व्यवस्था पर पकड़ नहीं
जैनब चंदेल ने कहा कि जब से प्रदेश की भाजपा सरकार सत्ता में काबिज हुई, तब से कानून-व्यवस्था के बुरे हाल हैं. कानून-व्यवस्था पर अब प्रदेश सरकार की पकड़ नहीं रही है. भाजपा सरकार में अपराधियों का बोलबाला बढ़ता जा रहा है. जिसे रोकने की आवश्यकता है. साथ ही उन्होंने मांग उठाई कि जल्द से जल्द दोषियों पर कार्रवाई की जाए.
ये भी पढ़ें: दिल्ली और पंजाब को बैंकिंग आधार पर बिजली देगा हिमाचल प्रदेश