शिमला: जनजातीय जिला किन्नौर के कल्पा, केलांग और कुल्लू के मनाली में तापमान माइनस में चल रहा है, जबकि शनिवार को राजधानी शिमला में दिनभर धूप खिली रही. दिन में लोगों को ठंड से थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन तामपान में बढ़ोतरी न होने से लोगों को ठंड में ठिठुरना पड़ा.
राजधानी में 4.9 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया. वहीं, प्रदेश में पांच दिसंबर तक मौसम बिल्कुल साफ रहने वाला है. इस दौरान तापमान में कुछ बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है और प्रदेशवासियों को ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि आगामी एक सप्ताह तक बारिश और बर्फबारी की संभावना नहीं है. प्रदेश में पांच दिसंबर तक मौसम साफ बना रहेगा, लेकिन तापमान में कम ही बढ़ोतरी होगी. गौर हो कि बीते दिनों में कुल्लू, किन्नौर, लाहौल स्पीति और चंबा में बर्फबारी हुई है. किन्नौर और लाहौल स्पीति में झीलें और झरने जमने शुरू हो गए हैं. इन क्षेत्रों में लोग पानी की समस्या से लोग जूझ रहे हैं.