शिमला: पहाड़ों की रानी शिमला में इस बार व्हाइट क्रिसमस देखने को नहीं (White Christmas in shimla) मिलेगी. मौसम विभाग ने 25 दिसंबर को शिमला शहर में बर्फबारी न होने की संभावना जताई है. वाइट क्रिसमस की हसरत लेकर बाहरी राज्यों से काफी तादाद में पर्यटक शिमला घूमने पहुंचते हैं और होटलों में एडवांस बुकिंग भी हो चुकी है, लेकिन इस बार व्हाइट क्रिसमस देखने को नहीं मिलेगा. हालांकि कुल्लू, चंबा, किन्नौर, लाहौल स्पीति में बर्फबारी की आशंका जताई गई है. जबकि शिमला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी मौसम खराब (Himachal weather update) रहेगा.
प्रदेश में 25 दिसंबर के बाद मौसम करवट बदलेगा ओर अधिकतर हिस्सो में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है. शुक्रवार को शिमला सहित प्रदेश भर में मौसम साफ बना रहा. हालांकि तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. दिन के समय धूप खिलने से तो ठंड से राहत मिल रही है, लेकिन सुबह-शाम कड़ाके की ठंड पढ़ रही है. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा कि प्रदेश में 25 दिसंबर को मौसम करवट बदलेगा. इस दौरान कुछ क्षेत्रों में ही बर्फबारी की उम्मीद है. वहीं, शिमला शहर में क्रिसमस पर बर्फबारी नहीं होगी. जबकि किन्नौर, लाहुल स्पिति, चंबा मे बर्फबारी की आशंका है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में फिलहाल मौसम साफ बना हुआ है, लेकिन तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. लाहुल स्पिति में तापमान माइनस में चल रहा है और निचले इलाकों में ठंडी हवाएं चलने के साथ ही धुंध को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि वाइट क्रिसमस की आस लेकर हर साल पर्यटक शिमला घूमने आते हैं, लेकिन कुछ वर्षों से शिमला शहर में क्रिसमस पर बर्फबारी नहीं हो रही है और इस बार भी पर्यटकों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा सकता है. शिमला शहर में 28 दिसंबर के बाद ही बर्फबारी देखने को मिल सकती है.(Snowfall in shimla).
ये भी पढ़ें: दफ्तरों को डि-नोटिफाई करने पर सुंदरनगर में भाजपा का प्रदर्शन, 'सुक्खूआ चाचा मंनदा नहीं' के लगे नारे