शिमला: हिमाचल प्रदेश में 7 दिसंबर से फिर से मौसम करवट बदलने वाला है. प्रदेश में मध्यवर्ती क्षेत्रों और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान ऊंचाई वाले हिस्सों में जहां बर्फबारी हो सकती है. वहीं, निचले वाले क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है, जबकि 8 दिसंबर को पूरे प्रदेश में मौसम खराब बना रहेगा.
वहीं, 9 दिसंबर को भी मध्यवर्ती और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ही बारिश और बर्फबारी होगी. शनिवार को शिमला सहित प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम साफ बना रहा. हालांकि कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है.
7 से 9 दिसंबर तक मौसम खराब बना रहेगा
वहीं, रविवार को भी मौसम साफ बने रहने की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में 7 से 9 दिसंबर तक मौसम खराब बना रहेगा.
इस दौरान ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है, जबकि 10 दिसंबर के बाद मौसम फिर से साफ रहेगा. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को प्रदेश के ऊंचाई वाले हिस्सों में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई है, जबकि रविवार को प्रदेश भर में मौसम साफ बना रहेगा.
मौसम खराब होने से तापमान में भी गिरावट आएगी
आगामी दिनों में मौसम खराब होने से तापमान में भी गिरावट आएगी. शनिवार को शिमला में न्यूनतम तापमान 7 . 6, जबकि केलांग में -3.5, सोलन में 4 ,मनाली में 5 ,मंडी में 5, हमीरपुर में 8, चंबा में 7.9 बिलासपुर में 7.5 ऊना में 7.2 तापमान रिकॉर्ड किया गया.