शिमला: हिमाचल में 19 जून से फिर से मौसम का मिजाज बिगड़ेगा. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश, अंधड़ चलने और बर्फबारी का पूर्वानुमान लगाया है. बागवानी और कृषि विशेषज्ञों ने किसानों और बागवानों को सलाह दी है कि मौसम साफ रहते हुए अपने खेतों और बगीचों का उचित प्रबंधन कर लें.
राजधानी शिमला में रविवार को दिन भर मौसम साफ रहा. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान केलांग में 6.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि सबसे अधिक अधिकतम तापमान ऊना 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश के मैदानी इलाकों में 18 जून तक गर्मी का प्रकोप बना रहेगा और बढ़ा हुआ तापमान लोगों को सताएगा.
रविवार को शिमला का न्यूनतम तापमान 17.4, सुंदरनगर 19.2, भुंतर 15.1, कल्पा 10.0, धर्मशाला 19.4, ऊना 23.3, नाहन 21.9, केलांग 6.7. पालमपुर 19.0, सोलन 16.0, मनाली 10.0, कांगड़ा, मंडी, बिलासपुर 23.0, हमीरपुर 22.8, चंबा 16.9, डलहौजी 17.4 और कुफरी का न्यूनतम तापमान 13.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
वहीं, शिमला में अधिकतम तापमान 26.5, सुंदरनगर 36.4, भुंतर 34.4, कल्पा 25.2, धर्मशाला 30.6, ऊना 39.8, नाहन 34.0, सोलन 33.0, कांगड़ा 36.3, बिलासपुर 37.5, हमीरपुर 37.9, चंबा 35.9, डलहौजी 22.9 और केलांग का अधिकतम तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें- TOP 10 @ 9 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर