ETV Bharat / state

Weather Update of Himachal: हिमाचल में आज ऑरेंज अलर्ट, भारी बारिश का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार तटीय कर्नाटक, केरल के कुछ हिस्सों, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के साथ पश्चिम असम और सिक्किम के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होगी. वहीं, अगर पहाड़ी राज्य हिमाचल की बात करें तो (weather forecast of himachal pradesh) प्रदेश में आज से मध्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई गई है, जबकि 23 मई को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते अधिकतर हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई है.

हिमाचल का मौसम
author img

By

Published : May 22, 2022, 7:31 AM IST

शिमला: मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान देश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार तटीय कर्नाटक, केरल के कुछ हिस्सों, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के साथ पश्चिम असम और सिक्किम के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होगी. वहीं, पूर्वोत्तर भारत की बात करे तो रायलसीमा और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग की मानें तो तमिलनाडु, कर्नाटक के कुछ हिस्से, तेलंगाना, दक्षिण छत्तीसगढ़ और पूर्वी बिहार के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा पश्चिमी हिमालय, ओडिशा, गोवा और दक्षिण मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों के साथ तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश होने की संभावना है.

हिमाचल का मौसम.

वहीं, अगर पहाड़ी राज्य हिमाचल की बात करें तो प्रदेश में आज से मौसम एक बार फिर करवट (Himachal Pradesh Weather update) बदलने जा रहा है. मौसम विभाग ने 24 मई तक प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश ओलावृष्टि और अंधड़ चलने को लेकर अलर्ट जारी (Rain and hailstorm in Himachal) कर दिया है. वहीं, 23 मई के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. शनिवार को भी शिमला सहित कई हिस्सों में आसमान में बादल छाए रहे. जिससे मौसम काफी सुहावना बना हुआ है.

जिलाअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
शिमला26°C14°C
सोलन34°C18°C
हमीरपुर38°C19°C
मंडी35°C16°C
बिलासपुर39°C23°C
ऊना41°C21°C
कांगड़ा38°C20°C
सिरमौर35°C23°C
कुल्लू35°C15°C
चंबा37°C21°C
किन्नौर20°C6°C
लाहौल-स्पीति15°C4°C

वहीं, अगर न्यूनतम और अधिकतम तापमान (weather forecast of himachal) की बात करें तो सबसे कम तापमान लाहौल-स्पीति में 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, प्रदेश में सबसे अधिक तापमान ऊना जिले में 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा बिलासपुर जिले में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

शिमला: मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान देश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार तटीय कर्नाटक, केरल के कुछ हिस्सों, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के साथ पश्चिम असम और सिक्किम के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होगी. वहीं, पूर्वोत्तर भारत की बात करे तो रायलसीमा और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग की मानें तो तमिलनाडु, कर्नाटक के कुछ हिस्से, तेलंगाना, दक्षिण छत्तीसगढ़ और पूर्वी बिहार के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा पश्चिमी हिमालय, ओडिशा, गोवा और दक्षिण मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों के साथ तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश होने की संभावना है.

हिमाचल का मौसम.

वहीं, अगर पहाड़ी राज्य हिमाचल की बात करें तो प्रदेश में आज से मौसम एक बार फिर करवट (Himachal Pradesh Weather update) बदलने जा रहा है. मौसम विभाग ने 24 मई तक प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश ओलावृष्टि और अंधड़ चलने को लेकर अलर्ट जारी (Rain and hailstorm in Himachal) कर दिया है. वहीं, 23 मई के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. शनिवार को भी शिमला सहित कई हिस्सों में आसमान में बादल छाए रहे. जिससे मौसम काफी सुहावना बना हुआ है.

जिलाअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
शिमला26°C14°C
सोलन34°C18°C
हमीरपुर38°C19°C
मंडी35°C16°C
बिलासपुर39°C23°C
ऊना41°C21°C
कांगड़ा38°C20°C
सिरमौर35°C23°C
कुल्लू35°C15°C
चंबा37°C21°C
किन्नौर20°C6°C
लाहौल-स्पीति15°C4°C

वहीं, अगर न्यूनतम और अधिकतम तापमान (weather forecast of himachal) की बात करें तो सबसे कम तापमान लाहौल-स्पीति में 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, प्रदेश में सबसे अधिक तापमान ऊना जिले में 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा बिलासपुर जिले में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.