शिमला: प्रदेश के कुछ हिस्सों में आने वाले दिनों में मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान कुछ एक स्थानों पर बारिश की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है. हालांकि मौसम विभाग की ओर से कोई अलर्ट जारी नही किया गया.
सोमवार को मौसम विभाग की ओर से बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया था, लेकिन मौसम साफ बना रहा. राजधानी शिमला में दिन भर धूप खिली रही और शाम के समय आसमान में हल्के बादल छाए रहे. जिससे तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने के आसार जताए हैं.
मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में 23 और 24 जून को मौसम साफ रहने की संभावना जताई है, जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 27 जून तक मौसम खराब बना रहने की संभावना है. मैदानी जिलों में 25 जून से मौसम बिगड़ने के आसार जताए गए हैं.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में 27 जून तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान कुछ एक स्थानों पर बारिश की संभावना है. प्रदेश में दो दिन से मौसम साफ रहने से तापमान में दो से चार डिग्री तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है.
ये रहा तापमान
सोमवार को ऊना में अधिकतम तापमान 37.0, कांगड़ा में 33.1, सुंदरनगर में 32.8, भुंतर में 32.7, बिलासपुर-सोलन में 30.0, चंबा में 30.8, हमीरपुर में 29.8, नाहन में 29.0, धर्मशाला में 28.2, शिमला में 23.8, कल्पा में 21.6, केलांग में 20.2 और डलहौजी में 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
ये भी पढ़ें: आलाकमान फिर मेहरबान! इंदु गोस्वामी को नेशनल जनरल सेक्रेटरी की कमान