ETV Bharat / state

हिमाचल के इस जिले के 69 स्वास्थ्य संस्थानों को मिला कायाकल्प के तहत पुरस्कार - HIMACHAL KAYAKALP PROGRAM

स्वच्छ भारत अभियान के तहत कायाकल्प कार्यक्रम में मंडी जिले के 69 सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों को कायाकल्प पुरस्कारों से नवाजा गया है.

Kayakalp 69 Award to Mandi health institution
मंडी में कायाकल्प कार्यक्रम (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 24, 2024, 1:25 PM IST

Updated : Nov 24, 2024, 2:01 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश में स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा चलाए जा रहे कायाकल्प कार्यक्रम में मंडी जिला बेहतर कार्य कर रहा है. ये ही कारण है कि कायाकल्प कार्यक्रम के तहत मंडी जिले ने साल 2023-24 में पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा पुरस्कार प्राप्त किए हैं. मंडी जिले के 69 सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों को कायाकल्प पुरस्कारों से नवाजा गया है. इस बार मंडी जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने इस संख्या को 100 तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. जिन अस्पतालों को पुरस्कार मिले हैं, उनमें 4 सिविल हॉस्पिटल और 24 पीएचसी सहित अन्य स्वास्थ्य संस्थान शामिल हैं.

अपूर्व देवगन, डीसी मंडी (ETV Bharat)

इन स्वास्थ्य संस्थानों को मिला प्राइज

कायाकल्प के तहत मंडी जिले के स्वास्थ्य संस्थानों को लगभग 63.85 लाख रुपए की राशि भी प्राप्त हुई है.

  • इनमें सिविल हास्पिटल सुंदरनगर को कैटेगरी-1 में 25 लाख रुपए का पहला पुरस्कार और दक्षता में 10 लाख रुपए का पहला पुरस्कार
  • नागरिक अस्पताल सरकाघाट को कैटेगरी-2 में तीसरा पुरस्कार
  • पीएचसी पंडोल को कैटेगरी-3 में पहला पुरस्कार
  • हेल्थ वेलनेस सेंटर हार्ट को कैटेगरी-4 में पहला पुरस्कार

डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने बताया, "बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है. इसके लिए सरकार के स्तर पर कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं. इन फैसलों का लाभ लोगों को समय पर व समग्र रूप में प्राप्त हो, इसके लिए हम सभी को समन्वित रूप से कार्य करना होगा. कायाकल्प के तहत स्वतंत्र एजेंसी द्वारा 8 मुख्य बिंदुओं पर स्वास्थ्य संस्थानों की जांच की जाती है और उसके बाद ही यह पुरस्कार दिए जाते हैं."

Kayakalp 69 Award to Mandi health institution
कायाकल्प के तहत मंडी जिले को मिले सबसे ज्यादा 69 पुरस्कार (ETV Bharat)

100 संस्थानों को पुरस्कार दिलाने का लक्ष्य

डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि कायाकल्प कार्यक्रम के तहत साल 2023-24 में जिले के स्वास्थ्य संस्थानों का अच्छा प्रदर्शन रहा है. साल 2016-17 में कायाकल्प कार्यक्रम के तहत जिले में 6 स्वास्थ्य संस्थानों को पुरस्कार प्राप्त हुए. जबकि साल 2023-24 में इनकी संख्या बढ़कर 69 हो गई है. इस साल ये आंकड़ा 100 से ज्यादा ले जाने का लक्ष्य रखा गया है. डीसी मंडी ने स्वास्थ्य विभाग को जिला स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए एक प्रभावी रणनीति तैयार करने के निर्देश भी दे दिए हैं. डीसी मंडी का मानना है कि क्षेत्रीय अस्पताल मंडी और जिले में स्थित अन्य बड़े स्वास्थ्य संस्थानों की रैंकिंग में सुधार की दिशा में और बेहतर कार्य किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: दियोटसिद्ध मंदिर के रोट में खोट! पहले बकरों की नीलामी में धांधली, अब प्रसाद के सैंपल फेल

ये भी पढ़ें: अब 30 हजार लोगों की बुझेगी प्यास, पेयजल योजना का मंत्री विक्रमादित्य ने किया लोकार्पण

ये भी पढ़ें: पालमपुर एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी की 112 हेक्टेयर भूमि की नेचर बदलने पर रोक, पर्यटन विभाग के नाम हस्तांतरित है जमीन

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बर्फबारी का इंतजार हुआ खत्म, मनाली और रोहतांग सहित इन क्षेत्र में स्नोफॉल, पर्यटन कारोबारियों के खिले चेहरे

मंडी: हिमाचल प्रदेश में स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा चलाए जा रहे कायाकल्प कार्यक्रम में मंडी जिला बेहतर कार्य कर रहा है. ये ही कारण है कि कायाकल्प कार्यक्रम के तहत मंडी जिले ने साल 2023-24 में पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा पुरस्कार प्राप्त किए हैं. मंडी जिले के 69 सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों को कायाकल्प पुरस्कारों से नवाजा गया है. इस बार मंडी जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने इस संख्या को 100 तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. जिन अस्पतालों को पुरस्कार मिले हैं, उनमें 4 सिविल हॉस्पिटल और 24 पीएचसी सहित अन्य स्वास्थ्य संस्थान शामिल हैं.

अपूर्व देवगन, डीसी मंडी (ETV Bharat)

इन स्वास्थ्य संस्थानों को मिला प्राइज

कायाकल्प के तहत मंडी जिले के स्वास्थ्य संस्थानों को लगभग 63.85 लाख रुपए की राशि भी प्राप्त हुई है.

  • इनमें सिविल हास्पिटल सुंदरनगर को कैटेगरी-1 में 25 लाख रुपए का पहला पुरस्कार और दक्षता में 10 लाख रुपए का पहला पुरस्कार
  • नागरिक अस्पताल सरकाघाट को कैटेगरी-2 में तीसरा पुरस्कार
  • पीएचसी पंडोल को कैटेगरी-3 में पहला पुरस्कार
  • हेल्थ वेलनेस सेंटर हार्ट को कैटेगरी-4 में पहला पुरस्कार

डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने बताया, "बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है. इसके लिए सरकार के स्तर पर कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं. इन फैसलों का लाभ लोगों को समय पर व समग्र रूप में प्राप्त हो, इसके लिए हम सभी को समन्वित रूप से कार्य करना होगा. कायाकल्प के तहत स्वतंत्र एजेंसी द्वारा 8 मुख्य बिंदुओं पर स्वास्थ्य संस्थानों की जांच की जाती है और उसके बाद ही यह पुरस्कार दिए जाते हैं."

Kayakalp 69 Award to Mandi health institution
कायाकल्प के तहत मंडी जिले को मिले सबसे ज्यादा 69 पुरस्कार (ETV Bharat)

100 संस्थानों को पुरस्कार दिलाने का लक्ष्य

डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि कायाकल्प कार्यक्रम के तहत साल 2023-24 में जिले के स्वास्थ्य संस्थानों का अच्छा प्रदर्शन रहा है. साल 2016-17 में कायाकल्प कार्यक्रम के तहत जिले में 6 स्वास्थ्य संस्थानों को पुरस्कार प्राप्त हुए. जबकि साल 2023-24 में इनकी संख्या बढ़कर 69 हो गई है. इस साल ये आंकड़ा 100 से ज्यादा ले जाने का लक्ष्य रखा गया है. डीसी मंडी ने स्वास्थ्य विभाग को जिला स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए एक प्रभावी रणनीति तैयार करने के निर्देश भी दे दिए हैं. डीसी मंडी का मानना है कि क्षेत्रीय अस्पताल मंडी और जिले में स्थित अन्य बड़े स्वास्थ्य संस्थानों की रैंकिंग में सुधार की दिशा में और बेहतर कार्य किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: दियोटसिद्ध मंदिर के रोट में खोट! पहले बकरों की नीलामी में धांधली, अब प्रसाद के सैंपल फेल

ये भी पढ़ें: अब 30 हजार लोगों की बुझेगी प्यास, पेयजल योजना का मंत्री विक्रमादित्य ने किया लोकार्पण

ये भी पढ़ें: पालमपुर एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी की 112 हेक्टेयर भूमि की नेचर बदलने पर रोक, पर्यटन विभाग के नाम हस्तांतरित है जमीन

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बर्फबारी का इंतजार हुआ खत्म, मनाली और रोहतांग सहित इन क्षेत्र में स्नोफॉल, पर्यटन कारोबारियों के खिले चेहरे

Last Updated : Nov 24, 2024, 2:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.