शिमला: प्रदेश में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के मैदानी और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में 17 मई तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. शनिवार को प्रदेश के अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की कमी दर्ज हुई.
बता दें कि शनिवार को जिला किन्नौर के कई क्षेत्रों और रोहतांग में ताजा बर्फबारी हुई. दोपहर बाद ढली और छराबड़ा के बीच भारी ओलावृष्टि हुई. ओलावृष्टि के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर घंटों तक जाम लग गया. ढली से ऊपरी शिमला की ओर जा रही दर्जनों बसें ट्रैफिक में फंसी रहीं. छराबड़ा से कुफरी और ढली से संजौली तक वाहनों की लंबी कतारें लग गई. जिस कारण कुफरी से शिमला की ओर लौट रहे सैलानियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
कुल्लू-मनाली में दिनभर रुक-रुक कर बारिश के साथ अंधड़ चलने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. जिला के छितकुल में 4 इंच तक ताजा बर्फबारी दर्ज की गई, जबकि कई अन्य ऊंचे क्षेत्रों में भी ताजा बर्फबारी हुई है. जनजातीय जिला किन्नौर की ऊंची चोटियों में भी शनिवार सुबह हिमपात हुआ. जिले के निचले क्षेत्रों में बारिश जारी रही.
शनिवार को ऊना में अधिकतम तापमान 41.5, बिलासपुर में 37.0, सुंदरनगर में 33.9, हमीरपुर-नाहन में 33.0, कांगड़ा में 34.6, सोलन में 29.8, धर्मशाला में 27.4, शिमला में 24.4, चंबा में 20.7, भुंतर में 25.2, केलांग में 15.2 और कल्पा में 12.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने रविवार को भी सूबे के कई क्षेत्रों में बारिश, ओलावृष्टि और अंधड़ की चेतावनी जारी की है. विभाग ने 17 मई तक प्रदेश में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है.