शिमला: हिमाचल में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. सोमवार को शिमलावासियों को पानी नहीं मिल पाएगा. भारी बारिश की वजह से पेजयल परियोजनाओं में गाद की मात्रा बढ़ गई है. इस वजह से सोमवार से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पानी की सप्लाई ठप्प रह सकती है.
गाद बढ़ने से रविवार को एक भी पेयजल परियोजनाओं में पंपिंग नहीं हो पाई. ऐसे में सोमवार को शहर में पानी की सप्लाई नहीं हो पाएगी. गुम्मा और गिरी परियोजनाओं के हांफने से सोमवार को शिमला शहर के अधिकांश हिस्सों में पानी की सप्लाई नहीं हो पाएगी. इस वजह से शहरवासियों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.
शिमला जल प्रबंधन निगम का कहना है कि शहर को जलापूर्ति करने वाली दो प्रमुख परियोजनाओं में भारी गाद आने के कारण पंपिंग रोक दी गई है, जिससे आगामी दिनों में शहर को पर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं हो पाएगा.