शिमला: किन्नौर के रिस्पा गांव में भारी बर्फबारी के बाद भी लोग पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं. रिस्पा गांव में पिछले दिनों गलेशियर के आने से पानी की पाइप लाइन टूट गयी थीं जिससे यहां पानी की समस्या पैदा हो गई है.प्रशासन व आईपीएच की तरफ से कोई भी खास सहायता नहीं मिली, लेकिन ग्रामीणों ने मिलकर गलेशियर को 6 फिट नीचे खोदकर पानी के स्त्रोत को निकालकर गांव में पानी की सप्लाई वापस ठीक कर दी.
बता दें कि अभी भी इस स्थान पर गलेशियर का खतरा बना हुआ है इस नाले में दो बार पहले गलेशियर आया था जिसकी चपेट में सेब के बगीचे व रिस्पा गांव के पानी के टैंक को भी क्षति पहुंची थी. इसके बाद गांव के लोग लगभग 20 दिनों से पानी की समस्या से झूझ रहे थे. प्रधान रिस्पा विनोद नेगी ने बताया कि गांव के नाले में गलेशियर आने से सारी पाइप लाइन टूट गयी थी, लेकिन कुछ गांव के नवयुवकों ने गलेशियर में जाकर पानी के सोर्स को ढूंढ निकाला है और गांव में पानी की समस्या थोड़ी बहुत हल हो चुकी है, लेकिन अभी भी पानी की समस्या से पूरी तरह निजात नहीं मिली है.