ETV Bharat / state

ग्लेशियर गिरने से टूट गई थी पाइप लाइन, प्रशासन की अनदेखी के बाद ग्रामीणों ने खुद ही हटाई 6 फुट बर्फ - पानी की पाइप लाइन

किन्नौर के रिस्पा गांव में भारी बर्फबारी के बाद भी लोग पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं. रिस्पा गांव में पिछले दिनों गलेशियर के आने से पानी की पाइप लाइन टूट गयी थीं जिससे यहां पानी की समस्या पैदा हो गई है.

water problem due to glacier
author img

By

Published : Mar 17, 2019, 11:12 AM IST

शिमला: किन्नौर के रिस्पा गांव में भारी बर्फबारी के बाद भी लोग पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं. रिस्पा गांव में पिछले दिनों गलेशियर के आने से पानी की पाइप लाइन टूट गयी थीं जिससे यहां पानी की समस्या पैदा हो गई है.प्रशासन व आईपीएच की तरफ से कोई भी खास सहायता नहीं मिली, लेकिन ग्रामीणों ने मिलकर गलेशियर को 6 फिट नीचे खोदकर पानी के स्त्रोत को निकालकर गांव में पानी की सप्लाई वापस ठीक कर दी.

water problem due to glacier

बता दें कि अभी भी इस स्थान पर गलेशियर का खतरा बना हुआ है इस नाले में दो बार पहले गलेशियर आया था जिसकी चपेट में सेब के बगीचे व रिस्पा गांव के पानी के टैंक को भी क्षति पहुंची थी. इसके बाद गांव के लोग लगभग 20 दिनों से पानी की समस्या से झूझ रहे थे. प्रधान रिस्पा विनोद नेगी ने बताया कि गांव के नाले में गलेशियर आने से सारी पाइप लाइन टूट गयी थी, लेकिन कुछ गांव के नवयुवकों ने गलेशियर में जाकर पानी के सोर्स को ढूंढ निकाला है और गांव में पानी की समस्या थोड़ी बहुत हल हो चुकी है, लेकिन अभी भी पानी की समस्या से पूरी तरह निजात नहीं मिली है.

शिमला: किन्नौर के रिस्पा गांव में भारी बर्फबारी के बाद भी लोग पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं. रिस्पा गांव में पिछले दिनों गलेशियर के आने से पानी की पाइप लाइन टूट गयी थीं जिससे यहां पानी की समस्या पैदा हो गई है.प्रशासन व आईपीएच की तरफ से कोई भी खास सहायता नहीं मिली, लेकिन ग्रामीणों ने मिलकर गलेशियर को 6 फिट नीचे खोदकर पानी के स्त्रोत को निकालकर गांव में पानी की सप्लाई वापस ठीक कर दी.

water problem due to glacier

बता दें कि अभी भी इस स्थान पर गलेशियर का खतरा बना हुआ है इस नाले में दो बार पहले गलेशियर आया था जिसकी चपेट में सेब के बगीचे व रिस्पा गांव के पानी के टैंक को भी क्षति पहुंची थी. इसके बाद गांव के लोग लगभग 20 दिनों से पानी की समस्या से झूझ रहे थे. प्रधान रिस्पा विनोद नेगी ने बताया कि गांव के नाले में गलेशियर आने से सारी पाइप लाइन टूट गयी थी, लेकिन कुछ गांव के नवयुवकों ने गलेशियर में जाकर पानी के सोर्स को ढूंढ निकाला है और गांव में पानी की समस्या थोड़ी बहुत हल हो चुकी है, लेकिन अभी भी पानी की समस्या से पूरी तरह निजात नहीं मिली है.
पानी के लिए तरस रहे रिस्पा के लोग, प्रशासन की अनदेखी के चलते खुद ग्रामीणों ने 6 फुट बर्फ हटा कर पाइप लाइन कर रहे ठीक, ग्लेशियर में दबने से 20 दिन से  टूटी पड़ी थी पाइन लाइन

शिमला। किन्नौर के रिस्पा गावँ में भारी बर्फबारी ले बाद भी लोग पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रहे है। रिस्पा गाँव जहां पिछले दिनों गलेशियर के आने से पानी की पाइप लाइन टूट गयी थी सारे गाँव मे पीने के पानी की समस्या चली हुई है प्रशासन व आईपीएच की तरफ से कोई भी खास सहायता नही मिली लेकिन ग्रामीणों ने मिलकर गलेशियर को 6 फिट नीचे खोदकर पानी के स्त्रोत को निकालकर गाँव मे पानी की सप्लाई वापिस ठीक कर दी। बता दे कि अभी भी इस स्थान पर गलेशियर का खतरा बना हुआ है इस नाले में दो बार पहले गलेशियर आया था जिसकी चपेट में सेब के बगीचे व रिस्पा गाँव के पीने के पानी के टैंक को भी क्षति पहुँची थी जिसके बाद रिस्पा गाँव के लोग लगभग 20 दिनों से पानी की समस्या से झूझ रहे थे प्रधान रिस्पा विनोद नेगी ने बताया कि गाँव के नाले में गलेशियर आने से सारी पाइप लाइन टूट गयी थी लेकिन कुछ गाँव के नवयुवकों ने गलेशियर में जाकर पानी के सोर्स को ढूंढ निकाला है और गाँव मे पानी की समस्या थोड़ी बहुत हल हो चुकी है लेकिन अभी भी पानी पीने के पानी की समस्या से पूरी तरह निजात नही मिली है सारे पानी की पाइप लाइन गलेशियर में दबे पड़े है और अभी भी गलेशियर का खतरा बना हुआ है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.