शिमला: राजधानी शिमला में पानी की बर्बादी करने वालों की अब खैर नहीं नहीं. पानी के संकट को देखते जल प्रबंधन निगम अब हरकत में आ चुका है. शहर में पानी की बर्बादी को रोकने के लिए जल निगम सख्त हो गया है. निगम ने शहर में पानी की बर्बादी करने वालों के पानी के कनेक्शन काटने की चेतावनी जारी कर दी है. जल निगम ने लोगों से भी सहयोग की अपील की है. यही नहीं शहर में टंकियां ओवर फ्लो होने और पेयजल लाइनों में लीकेज संबंधी शिकायतों को सुनने के लिए कंपनी ने नौ कंट्रोल रूम बना दिए हैं.
शहरवासियों से अपील की गई है कि यदि किसी भवन मालिक के घर की टंकी ओवर फ्लो कर रही है तो इसकी शिकायत अपने एरिया के कंट्रोल रूम में दी जाए. शिकायतकर्ता का नाम गुप्त रखा जाएगा. जिस भवन मालिक की टंकी ओवर फ्लो मिलेगी, उसे चेतावनी देने के बाद कनेक्शन काट दिया जाएगा.
कर्मचारियों को भी दिशा निर्देश दे दिए हैं
इसके अलावा शहर में भूमिगत पेयजल लाइनों में होने वाली लीकेज की भी लोगों से शिकायतें करने को कहा जा रहा है. कंपनी ने सभी कंट्रोल रूम के तहत आने वाली शिकायतों के निपटाने के लिए कर्मचारियों को भी दिशा निर्देश दे दिए हैं.
लीकेज ठीक की जाएगी
लीकेज की शिकायत मिलते ही टीम तुरंत मौके पर पहुंच जाएगी और लीकेज ठीक की जाएगी. पेयजल कंपनी के एजीएम हरमेश भाटिया ने कहा कि पानी की बरबादी रोकने के लिए शहरवासियों का सहयोग अहम है. उन्होंने कहा कि जो भी शिकायतें मिलेंगी उन्हें गंभीरता से तुरंत दूर किया जाएगा.
कंट्रोल रूम में आने वाली पेयजल शिकायतों का समाधान करेंगे
शहर में इन शिकायतों के लिए संजौली, छोटा शिमला, चौड़ा मैदान, सेंट्रल जोन, न्यू शिमला, लक्कड़ बाजार स्थित जोन कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाए गए है. वहीं, कनिष्ठ अभियंता इन कंट्रोल रूम में आने वाली पेयजल शिकायतों का समाधान करेंगे. लोग जोन कार्यालय में फोन कर अपनी शिकायतें दे सकेंगे. मेन लाइनों में होने वाली लीकेज के लिए ढली, गिरि और गुम्मा में भी कंट्रोल रूम बनाए हैं.
बता दें कि शिमला शहर में इन दिनों पानी की किल्लत से लोग जूझ रहे हैं. शहर में आए दिन पानी की सप्लाई प्रभावित हो रही है. ऐसे में अब जल निगम ने पानी की बर्बादी रोकने का फैसला लिया है.
ये भी पढ़ें- कुलदीप राठौर का आरोप: कांग्रेस पार्षदों को अपने पक्ष में लाने के लिए BJP बना रही दबाव