ETV Bharat / state

Vivah Muhurat 2023: इस महीने 11 और 13 मार्च को बजेंगी शहनाइयां, मई-जून में रहेंगे 24 मुहूर्त - Akshaya Tritiya on 22 April

अगर आप इसी महीने यानी मार्च 2023 में चट मंगनी फट ब्याह करना चाहते हैं तो आपके पास अभी समय है. इस महीने 11 और 13 मार्च को विवाह का शुभ मुहूर्त रहेगा.हालांकि आज भी शादियों के लिए अच्छा दिन है,लेकिन घरों में शहनाइयां बजना शुरू हो गई हैं.

Vivah Muhurat 2023
Vivah Muhurat 2023
author img

By

Published : Mar 9, 2023, 9:00 AM IST

Vivah Muhurat 2023: रंगों का त्योहार होली धूमधाम से मनाया जा चुका है. हालांकि कई राज्यों में रंग पंचमी भी मनाई जाती है. शादियों के शुभ मुहूर्त की बात की जाए तो आज शहनाइयां कई जगहों पर इस महीने बजना शुरू हो गई हैं. वहीं, मार्च 2023 में आज के बाद केवल दो विवाह के मुहूर्त रहेंगे. पंडितों से मिली जानकारी के मुताबिक मार्च 2023 में अगला विवाह मुहूर्त 11 और 13 मार्च को रहेगा. इन दो दिनों में बड़ी संख्या में शादियां होंगी,क्योंकि उसके बाद सीधे मई और जून में विवाह के शुभ मुहूर्त रहेंगे.

अप्रैल में नहीं विवाह मुहूर्त: पंडितों के मुताबिक अप्रैल 2023 में कोई विवाह का शुभ मुहूर्त नहीं है,लेकिन इसी महीने 22 अ अप्रैल को अक्षय तृतीया पड़ रही है. इस दिन पूरा दिन अबूझ मुहूर्त रहता है. कई जगहों पर सामूहिक विवाह और मकान या प्रतिष्ठान के उद्घाटन भी होते हैं. हिंदू पंचांग के मुताबिक वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि शनिवार 22 अप्रैल सुबह 7 बजकर 49 मिनट से शुरू होगी. इसका समापन रविवार 23 अप्रैल को सुबह 7 बजकर 47 मिनट पर होगा.

मई और जून में 24 विवाह मुहूर्त: मई-जून 2023 में कुल 24 शादियों के मुहूर्त रहेंगे. मई में जहां 13 दिन शादियां की जा सकेंगी. वहीं, जून में दो दिन कम मिलेंगे. मई में केवल 11 दिन घरों में शहनाइयां बजती हुई सुनाई देंगी. आप जहां नाच गाकर अपनों की शादियों में शामिल हो पाएंगे. वहीं, पकवानों की दावत का भी आनंद आप उठा पाएंगे.

मई में इस दिन कर सकते शादी: 6, 8, 9, 10, 11, 15, 16, 20, 21, 22, 27, 29 व 30 मई को आप विवाह के गठबंधन में बंधकर नई शुरुआत कर सकते हैं. वहीं, जून की बात की जाए तो इन दिनों में शादी करना अच्छा रहेगा.1, 3, 5, 6, 7, 11, 12, 23, 24, 26 व 27 जून को शादी का शुभ मुहूर्त रहेगा.

चार महीने लगेगा शादियों पर ब्रेक: 27 जून के बाद फिर चार महीने शादियों के मुहूर्त पर ब्रेक लग जाएगा. अक्टूबर तक कोई मुहूर्त नहीं रहेगा. उसके बाद सीधे नवंबर को 23 तारीख को विवाह का मुहूर्त रहेगा. इस महीने पांच दिन शादियों के लिए शुभ माने गए हैं. नवंबर में 23 नवंबर के अलावा आप 24,27.28 व 29 नवंबर को शादी के अटूट गठबंधन में बंध सकते हैं. दिसंबर में सात दिन शादियों का मुहूर्त रहेगा. इस महीने में 5, 6, 7, 8, 9, 11 व 15 दिसंबर को विवाह होंगे.

ये भी पढ़ें : Arresting in Ranchi: धर्म छिपाकर और पुलिस अफसर बताकर की थी छह शादी, अब पुलिस ने पहनाया सरकारी कंगन

Vivah Muhurat 2023: रंगों का त्योहार होली धूमधाम से मनाया जा चुका है. हालांकि कई राज्यों में रंग पंचमी भी मनाई जाती है. शादियों के शुभ मुहूर्त की बात की जाए तो आज शहनाइयां कई जगहों पर इस महीने बजना शुरू हो गई हैं. वहीं, मार्च 2023 में आज के बाद केवल दो विवाह के मुहूर्त रहेंगे. पंडितों से मिली जानकारी के मुताबिक मार्च 2023 में अगला विवाह मुहूर्त 11 और 13 मार्च को रहेगा. इन दो दिनों में बड़ी संख्या में शादियां होंगी,क्योंकि उसके बाद सीधे मई और जून में विवाह के शुभ मुहूर्त रहेंगे.

अप्रैल में नहीं विवाह मुहूर्त: पंडितों के मुताबिक अप्रैल 2023 में कोई विवाह का शुभ मुहूर्त नहीं है,लेकिन इसी महीने 22 अ अप्रैल को अक्षय तृतीया पड़ रही है. इस दिन पूरा दिन अबूझ मुहूर्त रहता है. कई जगहों पर सामूहिक विवाह और मकान या प्रतिष्ठान के उद्घाटन भी होते हैं. हिंदू पंचांग के मुताबिक वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि शनिवार 22 अप्रैल सुबह 7 बजकर 49 मिनट से शुरू होगी. इसका समापन रविवार 23 अप्रैल को सुबह 7 बजकर 47 मिनट पर होगा.

मई और जून में 24 विवाह मुहूर्त: मई-जून 2023 में कुल 24 शादियों के मुहूर्त रहेंगे. मई में जहां 13 दिन शादियां की जा सकेंगी. वहीं, जून में दो दिन कम मिलेंगे. मई में केवल 11 दिन घरों में शहनाइयां बजती हुई सुनाई देंगी. आप जहां नाच गाकर अपनों की शादियों में शामिल हो पाएंगे. वहीं, पकवानों की दावत का भी आनंद आप उठा पाएंगे.

मई में इस दिन कर सकते शादी: 6, 8, 9, 10, 11, 15, 16, 20, 21, 22, 27, 29 व 30 मई को आप विवाह के गठबंधन में बंधकर नई शुरुआत कर सकते हैं. वहीं, जून की बात की जाए तो इन दिनों में शादी करना अच्छा रहेगा.1, 3, 5, 6, 7, 11, 12, 23, 24, 26 व 27 जून को शादी का शुभ मुहूर्त रहेगा.

चार महीने लगेगा शादियों पर ब्रेक: 27 जून के बाद फिर चार महीने शादियों के मुहूर्त पर ब्रेक लग जाएगा. अक्टूबर तक कोई मुहूर्त नहीं रहेगा. उसके बाद सीधे नवंबर को 23 तारीख को विवाह का मुहूर्त रहेगा. इस महीने पांच दिन शादियों के लिए शुभ माने गए हैं. नवंबर में 23 नवंबर के अलावा आप 24,27.28 व 29 नवंबर को शादी के अटूट गठबंधन में बंध सकते हैं. दिसंबर में सात दिन शादियों का मुहूर्त रहेगा. इस महीने में 5, 6, 7, 8, 9, 11 व 15 दिसंबर को विवाह होंगे.

ये भी पढ़ें : Arresting in Ranchi: धर्म छिपाकर और पुलिस अफसर बताकर की थी छह शादी, अब पुलिस ने पहनाया सरकारी कंगन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.