शिमला: राजधानी शिमला में प्रदेश सरकार की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार गाड़ियों के वीआईपी और पसंद के नंबर ई-नीलामी के माध्यम से ही मिलेंगे. इसके लिए सरकार ने रजिस्ट्रेशन फीस भी तय कर दी है. यह फीस 10 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक हो सकती है.
हालांकि 0001 नंबर की रजिस्ट्रेशन फीस एक लाख रुपये तय की गई है, जिसे सरकारी वाहनों के लिए ही आरक्षित रखा जाएगा. इसके अलावा 0002 से लेकर 0010 नंबर के लिए 75 हजार रुपये फीस रखी गई है.
यह निर्णय प्रदेश सरकार ने परिवहन विभाग पर वीआईपी और पसंद के नंबरों की नीलामी में लगातार लगते आरोपों के बाद लिया है. परिवहन विभाग पर नीलामी की प्रक्रिया ना करके चहेतों और ऊंची पहुंच वाले लोगों को कम दामों पर
वीआईपी नंबर देने के कई आरोप लगते हैं. जिसको लेकर प्रदेश सरकार ने अधिसूचना जारी की है. अधिसूचना के अनुसार अब केवल ई-नीलामी के माध्यम से ही वीआईपी नंबर लिए जा सकेंगे. इससे घाटे में चल रहे निगम की आय में भी बढ़ोतरी होने की संभावना है.