शिमला: गर्मी शुरू होते ही अब शिमला शहर में सड़कों की टारिंग का काम शुरू हो गया है. वीरवार को विक्ट्री टनल (Victory Tunnel of Shimla) से संजौली बाईपास तक टारिंग का काम सुबह शुरू किया जाएगा. जिसके चलते वाहनों की आवाजाही इस सड़क पर पूरी तरह से बंद रहेगी. उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी (DC Shimla Aditya Negi) की अध्यक्षता में बुधवार को शिमला शहर में सड़कों की टारिंग करने के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि शिमला शहर की सड़कों को बेहतर करने की दृष्टि से टारिंग का कार्य शुरू किया जा रहा है, जिसमें प्रथम चरण में विक्ट्री टनल से संजौली बाईपास का निर्माण कार्य 14 अप्रैल, 2022 से शुरू किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि इस पांच किलोमीटर सड़क की दूरी में टारिंग का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण किया जाएगा. ताकि शहर में आम जनमानस एवं पर्यटकों को असुविधा का सामना न करना पड़े. उन्होंने कहा कि टारिंग का कार्य सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक किया जाएगा. यह सड़क इस दौरान बड़े वाहनों के साथ बसों के लिए प्रतिबंधित रहेगी. ताकि जाम की स्थिति न बने. यह सड़क छोटे वाहनों के लिए सुचारू रहेगी तथा बड़े वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से डाइवर्ट किया जाएगा.
ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस कर्मियों की तैनाती भी की जाएगी. उन्होंने शहर की आम जनता एवं पर्यटकों (Tourists in shimla) से इस दौरान सहयोग की अपेक्षा की है. ताकि सड़क में टारिंग के कार्य को जल्द पूरा किया जा सके. बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार शर्मा, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग सुरेश कपूर, उपमण्डलाधिकारी शिमला शहरी मनजीत शर्मा एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें: जाखू रोपवे में सुरक्षा के अचूक इंतजाम, बैकअप प्लान के साथ चौकस रहती है संचालन कंपनी