ETV Bharat / state

राजधानी में फिसलन से हो रही वाहनों की टक्कर, चालकों को सावधानी बरतने के निर्देश जारी - snowfall in shimla

बर्फबारी के बाद सड़कों पर फिसलन बढ़ गयी है. फिसलन से वाहनों की टक्कर होने का सिलसिला जारी है. आज कई जगहों पर वाहनों की टक्कर हुई जिसके चलते लोगों को चोटें भी आई हैं.

Vehicles collided On snow shimla
फिसलन से हो रही वाहनों की टक्कर
author img

By

Published : Jan 21, 2020, 6:27 PM IST

शिमला: ऊपरी शिमला में हो रही हल्की बर्फबारी के बाद सड़कों पर फिसलन बढ़ गयी है जिसके बाद सड़कों पर वाहनों का चलना खतरनाक हो गया है. इसके चलते ऊपरी शिमला से राजधानी की ओर जाने वाले वाहनों को सावधानी बरतने के निर्देश जारी किये गए हैं, लेकिन सड़क की फिसलन से वाहनों की टक्कर होने का सिलसिला जारी है.

Vehicles collide On snow shimla
राजधानी में फिसलन से हो रही वाहनों की टक्कर

दिन के समय लफूघाटी मे दो छोटी गाड़ियां आपस में टकरा गई. इससे दोनों गाड़ियों को नुकसान हुआ, लेकिन किसी को चोटें नहीं आई. वहीं, लफूघाटी से 3 किलोमीटर आगे धेनघाटी में एक बस और छोटी गाड़ी आपस में भीड़ गए. गनीमत रही कि बस से टकराने के बाद छोटी गाड़ी बर्फ के ढेर में रुक गयी. इस दौरान बस में बैठे यात्री घबरा गए थे लेकिन सबकुछ ठीक देख यात्रियों ने राहत की सांस ली.

Vehicles collided On snow shimla
बस और कार की टक्कर

सड़क पर बड़ी फिसलन के कारण इन दोनों हादसों में किसी को गंभीर चोटें नहीं आई. वहीं, पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को बर्फबारी के दौरान आराम से वाहन चलाने की हिदायत दी. बता दें कि देर रात को हुई हल्की बर्फबारी से प्रशासन ने राशन राजमार्ग 5 को बंद कर दिया था. दोपहर तक इसे खोल दिया गया जिसके बाद वाहनों का आवाजाही शुरू हो गई है.

Vehicles collide On snow shimla
बर्फ पर स्किड हुई गाड़ी

ये भी पढ़ें: बर्फबारी जिंदगी पर भारी... बर्फ के 'रेगिस्तान' को पार कर स्कूल पहुंच रहे बच्चे

शिमला: ऊपरी शिमला में हो रही हल्की बर्फबारी के बाद सड़कों पर फिसलन बढ़ गयी है जिसके बाद सड़कों पर वाहनों का चलना खतरनाक हो गया है. इसके चलते ऊपरी शिमला से राजधानी की ओर जाने वाले वाहनों को सावधानी बरतने के निर्देश जारी किये गए हैं, लेकिन सड़क की फिसलन से वाहनों की टक्कर होने का सिलसिला जारी है.

Vehicles collide On snow shimla
राजधानी में फिसलन से हो रही वाहनों की टक्कर

दिन के समय लफूघाटी मे दो छोटी गाड़ियां आपस में टकरा गई. इससे दोनों गाड़ियों को नुकसान हुआ, लेकिन किसी को चोटें नहीं आई. वहीं, लफूघाटी से 3 किलोमीटर आगे धेनघाटी में एक बस और छोटी गाड़ी आपस में भीड़ गए. गनीमत रही कि बस से टकराने के बाद छोटी गाड़ी बर्फ के ढेर में रुक गयी. इस दौरान बस में बैठे यात्री घबरा गए थे लेकिन सबकुछ ठीक देख यात्रियों ने राहत की सांस ली.

Vehicles collided On snow shimla
बस और कार की टक्कर

सड़क पर बड़ी फिसलन के कारण इन दोनों हादसों में किसी को गंभीर चोटें नहीं आई. वहीं, पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को बर्फबारी के दौरान आराम से वाहन चलाने की हिदायत दी. बता दें कि देर रात को हुई हल्की बर्फबारी से प्रशासन ने राशन राजमार्ग 5 को बंद कर दिया था. दोपहर तक इसे खोल दिया गया जिसके बाद वाहनों का आवाजाही शुरू हो गई है.

Vehicles collide On snow shimla
बर्फ पर स्किड हुई गाड़ी

ये भी पढ़ें: बर्फबारी जिंदगी पर भारी... बर्फ के 'रेगिस्तान' को पार कर स्कूल पहुंच रहे बच्चे

Intro:ऊपरी शिमला में हो रही हल्की बर्फ़बारी के बाद सड़को पर फिसलन बहुत ज्यादा बढ़ गयी है जिसके बाद सड़को पर चलना ओर वाहन चलाना खतरनाक हो गया है।राष्ट्रीय राजमार्ग 5 को सुबह से बन्द कर दिया जिस था लेकिन दिन के समय इसे वाहनों के लिए खोल दिया गया।ऊपरी शिमला से राजधानी की ओर जाने वाले वाहनों को सावधानी बरतने के निर्देश जारी किये गए लेकिन सड़क की फिसलन से वाहनों की टकर होने का सिलसिला जारी है दिन के समय लफूघाटी मे दो छोटी गाड़ियां आपस मे टकरा गई जिससे दोनों गाड़ियों को नुकसान हुआ लेकिन किसी कोई चोंटे नही आई। वन्ही लफूघाटी से 3 किलोमीटर आगे धेनघाटी में एक बस ओर छोटी गाड़ी आपस मे भीड़ गए लेकिन गनीमत ये रही कि बस से टकराने के बाद छोटी गाड़ी बर्फ के ढेर में रुक गयी नही तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। इस दौरान बस में बैठे यात्रियों ने भी घबरा गए थे लेकिन सब कुछ ठीक ठाक होता देख सब ने राहत की सांस ली। सड़क पर बड़ी फिस्कन की वजह से हुए इन दोनों हादसों में किसी को कोई गम्भीर छोटे नही आई।वन्हीपुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को बर्फबारी के दौरान आराम से वाहन चलाने की हिदायद दी। आपको ओड दे कि देर रात को हुई हल्की बर्फबारी से प्रशासन ने राश5 राजमार्ग 5 को बंद कर दिया था।दोपहर तक इसे खोल दिया गया जिसके बाद वाहन चलना शुरू हो गए हैं।Body:ऊपरी शिमला में हो रही हल्की बर्फ़बारी के बाद सड़को पर फिसलन बहुत ज्यादा बढ़ गयी है जिसके बाद सड़को पर चलना ओर वाहन चलाना खतरनाक हो गया है।राष्ट्रीय राजमार्ग 5 को सुबह से बन्द कर दिया जिस था लेकिन दिन के समय इसे वाहनों के लिए खोल दिया गया।ऊपरी शिमला से राजधानी की ओर जाने वाले वाहनों को सावधानी बरतने के निर्देश जारी किये गए लेकिन सड़क की फिसलन से वाहनों की टकर होने का सिलसिला जारी है दिन के समय लफूघाटी मे दो छोटी गाड़ियां आपस मे टकरा गई जिससे दोनों गाड़ियों को नुकसान हुआ लेकिन किसी कोई चोंटे नही आई। वन्ही लफूघाटी से 3 किलोमीटर आगे धेनघाटी में एक बस ओर छोटी गाड़ी आपस मे भीड़ गए लेकिन गनीमत ये रही कि बस से टकराने के बाद छोटी गाड़ी बर्फ के ढेर में रुक गयी नही तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। इस दौरान बस में बैठे यात्रियों ने भी घबरा गए थे लेकिन सब कुछ ठीक ठाक होता देख सब ने राहत की सांस ली। सड़क पर बड़ी फिस्कन की वजह से हुए इन दोनों हादसों में किसी को कोई गम्भीर छोटे नही आई।वन्हीपुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को बर्फबारी के दौरान आराम से वाहन चलाने की हिदायद दी। आपको ओड दे कि देर रात को हुई हल्की बर्फबारी से प्रशासन ने राश5 राजमार्ग 5 को बंद कर दिया था।दोपहर तक इसे खोल दिया गया जिसके बाद वाहन चलना शुरू हो गए हैं।Conclusion:ऊपरी शिमला में हो रही हल्की बर्फ़बारी के बाद सड़को पर फिसलन बहुत ज्यादा बढ़ गयी है जिसके बाद सड़को पर चलना ओर वाहन चलाना खतरनाक हो गया है।राष्ट्रीय राजमार्ग 5 को सुबह से बन्द कर दिया जिस था लेकिन दिन के समय इसे वाहनों के लिए खोल दिया गया।ऊपरी शिमला से राजधानी की ओर जाने वाले वाहनों को सावधानी बरतने के निर्देश जारी किये गए लेकिन सड़क की फिसलन से वाहनों की टकर होने का सिलसिला जारी है दिन के समय लफूघाटी मे दो छोटी गाड़ियां आपस मे टकरा गई जिससे दोनों गाड़ियों को नुकसान हुआ लेकिन किसी कोई चोंटे नही आई। वन्ही लफूघाटी से 3 किलोमीटर आगे धेनघाटी में एक बस ओर छोटी गाड़ी आपस मे भीड़ गए लेकिन गनीमत ये रही कि बस से टकराने के बाद छोटी गाड़ी बर्फ के ढेर में रुक गयी नही तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। इस दौरान बस में बैठे यात्रियों ने भी घबरा गए थे लेकिन सब कुछ ठीक ठाक होता देख सब ने राहत की सांस ली। सड़क पर बड़ी फिस्कन की वजह से हुए इन दोनों हादसों में किसी को कोई गम्भीर छोटे नही आई।वन्हीपुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को बर्फबारी के दौरान आराम से वाहन चलाने की हिदायद दी। आपको ओड दे कि देर रात को हुई हल्की बर्फबारी से प्रशासन ने राश5 राजमार्ग 5 को बंद कर दिया था।दोपहर तक इसे खोल दिया गया जिसके बाद वाहन चलना शुरू हो गए हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.