शिमला: ऊपरी शिमला में हो रही हल्की बर्फबारी के बाद सड़कों पर फिसलन बढ़ गयी है जिसके बाद सड़कों पर वाहनों का चलना खतरनाक हो गया है. इसके चलते ऊपरी शिमला से राजधानी की ओर जाने वाले वाहनों को सावधानी बरतने के निर्देश जारी किये गए हैं, लेकिन सड़क की फिसलन से वाहनों की टक्कर होने का सिलसिला जारी है.
दिन के समय लफूघाटी मे दो छोटी गाड़ियां आपस में टकरा गई. इससे दोनों गाड़ियों को नुकसान हुआ, लेकिन किसी को चोटें नहीं आई. वहीं, लफूघाटी से 3 किलोमीटर आगे धेनघाटी में एक बस और छोटी गाड़ी आपस में भीड़ गए. गनीमत रही कि बस से टकराने के बाद छोटी गाड़ी बर्फ के ढेर में रुक गयी. इस दौरान बस में बैठे यात्री घबरा गए थे लेकिन सबकुछ ठीक देख यात्रियों ने राहत की सांस ली.
सड़क पर बड़ी फिसलन के कारण इन दोनों हादसों में किसी को गंभीर चोटें नहीं आई. वहीं, पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को बर्फबारी के दौरान आराम से वाहन चलाने की हिदायत दी. बता दें कि देर रात को हुई हल्की बर्फबारी से प्रशासन ने राशन राजमार्ग 5 को बंद कर दिया था. दोपहर तक इसे खोल दिया गया जिसके बाद वाहनों का आवाजाही शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ें: बर्फबारी जिंदगी पर भारी... बर्फ के 'रेगिस्तान' को पार कर स्कूल पहुंच रहे बच्चे