शिमला: पहाड़ों की रानी शिमला में क्रिसमस और नए साल की तैयारियों में जिला प्रशासन और पुलिस विभाग जुट गया (Christmas and New Year in Shimla) है. क्रिसमस ओर नए साल पर काफी तादाद में बाहरी राज्यों से पर्यटक शिमला पहुंचते हैं. ऐसे में शिमला में जाम की समस्या पैदा हो जाती और गाड़ियां पार्क करने के लिए पार्किंग कम पड़ जाती है. वहीं, इस बार जिला प्रशासन ने प्रतिबंधित मार्गों को भी गाड़ियां पार्क करने के लिए खोलने का फैसला लिया है. शिमला जिला उपायुक्त आदित्य नेगी ने पुलिस विभाग को ट्रैफिक प्लान तैयार करने के निर्देश दिए हैं ताकि शहर में जाम की समस्या पैदा न हो.
शिमला जिला उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा कि दिसंबर महीने से पर्यटक काफी तादाद में शिमला आना शुरू हो जाते हैं. खासकर क्रिसमस और नए साल पर पर्यटकों का हुजूम शिमला में उमड़ता है. जिससे शहर में जाम की समस्या पैदा हो जाती है. पार्किंग के लिए भी जगह कम पड़ जाती है. इसके लिए पुलिस विभाग को शहर में ट्रैफिक प्लान बनाने के निर्देश दिए गए हैं और खासकर प्रतिबंधित मार्गों को इस दौरान गाड़ियों के लिए खोल दिया (Vehicles can be parked on restricted routes) जाएगा.
उन्होंने कहा कि शहर में लॉ एंड ऑर्डर के लिए मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है और पुलिस, जिला प्रशासन सहित अन्य विभाग भी अपने स्तर पर तैयारियां कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से नए साल और क्रिसमस पर किसी भी कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जा रहा है. हालांकि पर्यटन निगम और निजी होटल अपने स्तर पर होटलों में म्यूजिकल डिनर व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि क्रिसमस और नए साल पर बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को किसी तरह की परेशानी न हो इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा.
बता दें कि क्रिसमस और नए साल पर बाहरी राज्यों से काफी तादाद में पर्यटक शिमला पहुंचत हैं. इस दौरान खासकर पर्यटकों को शहर में पार्किंग के लिए भटकना पड़ता है. शहर में चार बड़ी पार्किंग हैं, जो की पूरी तरह से पैक हो जाती हैं. ऐसे में पर्यटकों को वाहनों को पार्क करने के लिए भटकना पड़ता है. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने प्रतिबंधित मार्गों को भी पार्किंग के लिए प्रयोग करने का फैसला लिया है.(Traffic plan in shimla).
ये भी पढ़ें: OPS के लिए नए साल तक इंतजार: 10 दिन में पूरा नहीं होगा वादा, इन फार्मूलों पर काम कर रही सुक्खू सरकार