शिमलाः शिमला शहर के गंज बाजार में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत बनाए गए ओपन जिम को शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने जनता को समर्पित कर दिया. वीरवार को शहरी मंत्री ने ओपन जिम को शुभारंभ किया. यह जिम 10 लाख की लागत से बनाया गया और यहां युवाओं से लेकर वरिष्ठ नागरिकों के व्यायम की व्यवस्था की गई है.
2 करोड़ 9 लाख रुपये से सभी वार्डों में बनाए जाएंगे ओपन जिम
शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा 2 करोड़ 9 लाख रुपये की लागत से शिमला नगर निगम के सभी वार्डों में ओपन जिम बनाए जाएंगे, ताकि शिमला शहर के युवाओं को बढ़ते नशे से बचाया जा सके. उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में शहर के जिस वार्ड में स्थान उपलब्ध होगा, वहां पर जिम का निर्माण आरम्भ कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि यदि शिमला स्मार्ट सिटी या नगर निगम निधि में शिमला शहर के किसी भी क्षेत्र में जिम के निर्माण के लिए पैसों की कमी होती है तो उसे विधायक निधि से पूरा किया जाएगा.
सब्जी मंडी के पास पार्षद कार्यालय का किया उद्घाटन
शहरी विकास ने कहा कि शिमला शहर के विकास में सभी लोग व नगर निगम के पार्षद मिल जुलकर कार्य कर रहे हैं और यहां पर विकास कार्यों में किसी भी प्रकार का राजनैतिक भेदभाव नहीं किया जाता. उन्होंने बताया कि इसी तरह शिमला शहर में विकास कार्य को आगे बढ़ाकर शिमला स्मार्ट सिटी के सपने को पूरा करेंगे. वहीं, सब्जी मंडी के पास पार्षद कार्यालय का भी शहरी मंत्री सुरेश भारद्वाज ने उद्घाटन भी किया. इस मौके पर महापौर सत्या कौंडल, राम बाजार पार्षद सुषमा कुठियाला सहित नगर निगम के अधिकारी भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़े:- हिमाचल में यहां मिलते हैं 120 प्रकार के मोमोज! अन्य राज्यों के लोग भी हैं दीवाने