ETV Bharat / state

सेवा ही संगठन भाग 2 की समीक्षा में बोले अनुराग ठाकुर, कहा- तीसरी लहर से लड़ने की तैयारी शुरू - Shimla latest news

सेवा ही संगठन भाग 2 की प्रदेश स्तरीय बैठक वर्चुअल माध्यम से संपन्न हुई. इस बैठक में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा देशभर में कोविड-19 की तीसरी लहर से लड़ने की तैयारियां शुरू हो गई हैं और हमें राहुल गांधी जैसे लोगों को जवाब देना है जो जनता के अंदर भ्रम पैदा कर रहे हैं.

union-minister-of-state-for-finance-anurag-thakur
फोटो
author img

By

Published : May 21, 2021, 11:01 PM IST

शिमलाः कोरोना काल में भाजपा की ओर से किए कार्यों की समीक्षा बैठक में बताया गया कि सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत प्रदेश में महिला मोर्चा द्वारा 4 लाख 59 हजार मास्क बनाए गए हैं, भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा 40,000 से अधिक घरों में भोजन पहुंचाने का कार्य चल रहा है और प्रदेश में 10 लाख से अधिक राशन किटों का वितरण भी किया गया है.

युवा मोर्चा ने लगाए 8 रक्तदान शिविर

ऑनलाइन बैठक में मुख्यमंत्री के समक्ष भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि युवा मोर्चा ने 8 रक्तदान शिविर लगाए गए हैं जिसमें 392 यूनिट एकत्र किए गया, युवा मोर्चा ने 39 डॉक्टरों का एक पैनल बनाया है जो टेलीफोन के माध्यम से लोगों को इस महामारी से लड़ने का उपाय बता रहे हैं. भाजपा के विधायक भी लगभग 31,000 होम आइसोलेशन संक्रमित लोगों से बातचीत कर रहे हैं कई युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने अपनी गाड़ियों को एंबुलेंस बना दिया है, जिससे लोगों को अस्पताल पहुंचाने की सुविधा मिल रही है.

बैठक में ये रहे शामिल

सेवा ही संगठन भाग 2 की प्रदेश स्तरीय बैठक वर्चुअल माध्यम से संपन्न हुई इस बैठक की अध्यक्षता भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने की उनके साथ इस बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन, महामंत्री राकेश जमवाल, त्रिलोक कपूर एवं त्रिलोक जमवाल, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल , केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर उपस्थित रहे.

देशभर में कोविड-19 की थर्ड वेव से लड़ने की तैयारियां शुरू

बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा देशभर में कोविड-19 की तीसरी लहर से लड़ने की तैयारियां शुरू हो गई हैं और हमें राहुल गांधी जैसे लोगों को जवाब देना हैं जो जनता के अंदर भ्रम पैदा कर रहे हैं. हमें डबल मास्क, हाथ साफ रखना और 2 गज की दूरी का प्रचार भी करना है. उन्होंने किस प्रकार से पूरे देशभर में ऑक्सीजन की कमी को पूरा किया जा रहा है, उसकी विस्तृत जानकारी भी दी और सरकार को इस महामारी से लड़ना के लिए सुझाव भी दिए, जिसमें वेंटिलेटर को चलाने का प्रशिक्षण देना और एनटीपीसीआर टेस्ट की नई मशीनें लेने के सुझाव दिए गए.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा इस संकट में हम अच्छा काम कर रहे हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि हम इस संकट से निकलेंगे. उन्होंने कोविड-19 से लड़ने के लिए सामग्री भेजने का राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा एवं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का धन्यवाद भी किया. उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन किट को सभी भाजपा कार्यकर्ता कोविड-19 से संक्रमित होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को पहुंचाने का कार्य करेंगे.

ये भी पढ़ें: ईसाई परिवार ने श्मशान घाट में दान कर दी मकान के लिए खरीदी लकड़ी, कहा: बाद में बना लेंगे घर

शिमलाः कोरोना काल में भाजपा की ओर से किए कार्यों की समीक्षा बैठक में बताया गया कि सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत प्रदेश में महिला मोर्चा द्वारा 4 लाख 59 हजार मास्क बनाए गए हैं, भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा 40,000 से अधिक घरों में भोजन पहुंचाने का कार्य चल रहा है और प्रदेश में 10 लाख से अधिक राशन किटों का वितरण भी किया गया है.

युवा मोर्चा ने लगाए 8 रक्तदान शिविर

ऑनलाइन बैठक में मुख्यमंत्री के समक्ष भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि युवा मोर्चा ने 8 रक्तदान शिविर लगाए गए हैं जिसमें 392 यूनिट एकत्र किए गया, युवा मोर्चा ने 39 डॉक्टरों का एक पैनल बनाया है जो टेलीफोन के माध्यम से लोगों को इस महामारी से लड़ने का उपाय बता रहे हैं. भाजपा के विधायक भी लगभग 31,000 होम आइसोलेशन संक्रमित लोगों से बातचीत कर रहे हैं कई युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने अपनी गाड़ियों को एंबुलेंस बना दिया है, जिससे लोगों को अस्पताल पहुंचाने की सुविधा मिल रही है.

बैठक में ये रहे शामिल

सेवा ही संगठन भाग 2 की प्रदेश स्तरीय बैठक वर्चुअल माध्यम से संपन्न हुई इस बैठक की अध्यक्षता भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने की उनके साथ इस बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन, महामंत्री राकेश जमवाल, त्रिलोक कपूर एवं त्रिलोक जमवाल, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल , केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर उपस्थित रहे.

देशभर में कोविड-19 की थर्ड वेव से लड़ने की तैयारियां शुरू

बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा देशभर में कोविड-19 की तीसरी लहर से लड़ने की तैयारियां शुरू हो गई हैं और हमें राहुल गांधी जैसे लोगों को जवाब देना हैं जो जनता के अंदर भ्रम पैदा कर रहे हैं. हमें डबल मास्क, हाथ साफ रखना और 2 गज की दूरी का प्रचार भी करना है. उन्होंने किस प्रकार से पूरे देशभर में ऑक्सीजन की कमी को पूरा किया जा रहा है, उसकी विस्तृत जानकारी भी दी और सरकार को इस महामारी से लड़ना के लिए सुझाव भी दिए, जिसमें वेंटिलेटर को चलाने का प्रशिक्षण देना और एनटीपीसीआर टेस्ट की नई मशीनें लेने के सुझाव दिए गए.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा इस संकट में हम अच्छा काम कर रहे हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि हम इस संकट से निकलेंगे. उन्होंने कोविड-19 से लड़ने के लिए सामग्री भेजने का राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा एवं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का धन्यवाद भी किया. उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन किट को सभी भाजपा कार्यकर्ता कोविड-19 से संक्रमित होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को पहुंचाने का कार्य करेंगे.

ये भी पढ़ें: ईसाई परिवार ने श्मशान घाट में दान कर दी मकान के लिए खरीदी लकड़ी, कहा: बाद में बना लेंगे घर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.