ETV Bharat / state

Una Crime News: कार में लिफ्ट देकर छात्रा से छेड़खानी की कोशिश, पुलिस ने पड़ोसी के खिलाफ दर्ज किया मामला - Una Student molestation case

देवभूमि हिमाचल में महिलाओं के साथ बढ़ते अपराध चिंता का विषय हैं. ताजा मामले में जिला ऊना में एक व्यक्ति ने छात्रा के साथ छेड़खानी करने की कोशिश की. जिसे लेकर पीड़िता ने ऊना पुलिस के पास केस दर्ज करवाया है. (Girl student Molested by neighbor in Una) (Una Crime News)

Una Student molestation case
ऊना में छात्रा से छेड़खानी मामला
author img

By

Published : Aug 20, 2023, 8:55 AM IST

ऊना: जिला ऊना में हर दिन क्राइम का ग्राफ लेवल बढ़ता जा रहा है. जिले में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों में कमी होती नहीं दिखाई देती है. ताजा मामले में जिला ऊना की एक छात्रा ने अपने ही गांव के एक व्यक्ति के खिलाफ उसके साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाया है. छात्रा की शिकायत के आधार पर ऊना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया है.

छात्रा से छेड़खानी: मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह जिला मुख्यालय के एक संस्थान में पढ़ाई करने के लिए जाती है. रोजमर्रा की तरह जब वह अपने घर से संस्थान जाने के लिए बस स्टॉप की तरफ निकली तो वहां पर आरोपी अपनी कार लेकर पहुंच गया. जहां उसने पीड़िता को उसके संस्थान तक छोड़ने की बात कही. पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसके घर के पास रहता है. जिसके चलते वह भी उसे भाई समझ कर उसकी गाड़ी में विश्वास करते हुए बैठ गई, लेकिन रास्ते में चलते हुए आरोपी ने छात्रा को शिक्षण संस्थान जाने की बजाय उसके साथ किसी होटल के कमरे में चलने का दबाव बनाना शुरू कर दिया.

आरोपी साथ घूमने का बनाता रहा दबाव: पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि इस पर उसने स्पष्ट तौर पर मना कर दिया. जिसके बाद आरोपी उसे अपने साथ घूमने के लिए भी मनाता रहा, लेकिन छात्रा ने उसकी एक नहीं चलने दी. काफी देर तक कार में ही छात्रा और आरोपी के बीच चले गतिरोध के बाद जब पीड़िता ने आरोपी की शिकायत उसकी पत्नी से करने की धमकी दी तो वह उसे लेकर उसके शिक्षण संस्थान पहुंच गया. जहां उसे कार से उतारने के बाद, इस घटना के बारे में किसी से बात न करने का कहकर वो गाड़ी लेकर निकल गया.

मामले में केस दर्ज: एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में पीड़िता की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. आरोपी के खिलाफ मामले की जांच शुरू कर दी है. मामले को लेकर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढे़ं: Rape Case In Una: ऊना में सौतेले पिता ने 14 साल की बेटी से किया दुराचार, मामला दर्ज

ऊना: जिला ऊना में हर दिन क्राइम का ग्राफ लेवल बढ़ता जा रहा है. जिले में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों में कमी होती नहीं दिखाई देती है. ताजा मामले में जिला ऊना की एक छात्रा ने अपने ही गांव के एक व्यक्ति के खिलाफ उसके साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाया है. छात्रा की शिकायत के आधार पर ऊना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया है.

छात्रा से छेड़खानी: मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह जिला मुख्यालय के एक संस्थान में पढ़ाई करने के लिए जाती है. रोजमर्रा की तरह जब वह अपने घर से संस्थान जाने के लिए बस स्टॉप की तरफ निकली तो वहां पर आरोपी अपनी कार लेकर पहुंच गया. जहां उसने पीड़िता को उसके संस्थान तक छोड़ने की बात कही. पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसके घर के पास रहता है. जिसके चलते वह भी उसे भाई समझ कर उसकी गाड़ी में विश्वास करते हुए बैठ गई, लेकिन रास्ते में चलते हुए आरोपी ने छात्रा को शिक्षण संस्थान जाने की बजाय उसके साथ किसी होटल के कमरे में चलने का दबाव बनाना शुरू कर दिया.

आरोपी साथ घूमने का बनाता रहा दबाव: पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि इस पर उसने स्पष्ट तौर पर मना कर दिया. जिसके बाद आरोपी उसे अपने साथ घूमने के लिए भी मनाता रहा, लेकिन छात्रा ने उसकी एक नहीं चलने दी. काफी देर तक कार में ही छात्रा और आरोपी के बीच चले गतिरोध के बाद जब पीड़िता ने आरोपी की शिकायत उसकी पत्नी से करने की धमकी दी तो वह उसे लेकर उसके शिक्षण संस्थान पहुंच गया. जहां उसे कार से उतारने के बाद, इस घटना के बारे में किसी से बात न करने का कहकर वो गाड़ी लेकर निकल गया.

मामले में केस दर्ज: एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में पीड़िता की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. आरोपी के खिलाफ मामले की जांच शुरू कर दी है. मामले को लेकर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढे़ं: Rape Case In Una: ऊना में सौतेले पिता ने 14 साल की बेटी से किया दुराचार, मामला दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.