ETV Bharat / state

शिमला में उड़ान मेले का शुभारंभ, सुरेश भारद्वाज बोले: 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करना लक्ष्य - नगर नियोजन मंत्री सुरेश भारद्वाज

शिमला में तीन दिवसीय उड़ान मेले का शुभारंभ मंत्री सुरेश भारद्वाज ने किया. शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि मोदी का लक्ष्य 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करना है. मेले में खेतों में उगाई गई फसलों से निर्मित उत्पादों को प्रदर्शित किया गया है.

NABARD Flight Fair
नाबार्ड उड़ान मेला
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 6:18 PM IST

शिमलाः नाबार्ड की ओर से तीन दिवसीय उड़ान मेले की शुरूआत रिज मैदान पर हो गई है. मेले का शुभारंभ शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने किया. मेले में प्रदेश के सभी जिलों के स्वयं सहायता समूहों ने अपने उत्पादों के 20 स्टॉल लगाए हैं. कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण, लघु, सूक्ष्म उद्योगों को बाजार उपलब्ध करवाना है.

2022 तक किसानों की आय दोगुनी करना लक्ष्य

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि मोदी का लक्ष्य 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करना है. मेले में खेतों में उगाई गई फसलों से निर्मित उत्पादों को प्रदर्शित किया गया है. जिससे उन्हें अच्छे दाम मिल सके. उन्होंने कहा कि ग्रामीण लोगों को बेहतर बाजार उपलब्ध करवाने के लिए नाबार्ड की बेहतर पहल की उन्होंने प्रशंसा की है.

वीडियो.

उत्पादों को बेचने के लिए बाजार उपलब्ध कराने की मांग

स्वयं सहायता समूहों का कहना है कि इससे उन्हें अपने उत्पादों को बेचने के लिए बाजार उपलब्ध हो रहा है और आय भी दोगुनी हो रही है. स्वयं सहायता समूहों को नाबार्ड के प्रोत्साहन से उन्हें रोजगार प्राप्त हो रहा है. वहीं नीति आयोग से नौकरी छोड़ कर अपने उत्पाद तैयार करने वाली गौतमी श्रीवास्तव ने कहा कि उन्हें बहुत दुःख होता था जब हिमाचल के उत्पादों को बड़ा बाजार उपलब्ध नहीं हो पाता था. जिसके बाद उन्होंने नौकरी छोड़ कर सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाया ताकि हिमाचल के बने उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंचाया जा सके.

स्वयं सहायता समूहों ने लगाई उत्पाद प्रदर्शनी

मेले में चंबा का चुख, हिमबुनकर कुल्लू, जागृति समूह चंडी सोलन, सहेली सहज, सोलन, गुरु साहिब, शिमला सहित अन्य स्वयं सहायता समूहों ने अपने उत्पाद प्रदर्शनी में लगाए हैं. यह मेला 14 फरवरी तक चलेगा

ये भी पढ़ें: अद्भुत: 30 फीट ऊंचा हुआ बर्फ से बना अंजनी महादेव में शिवलिंग का आकार

शिमलाः नाबार्ड की ओर से तीन दिवसीय उड़ान मेले की शुरूआत रिज मैदान पर हो गई है. मेले का शुभारंभ शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने किया. मेले में प्रदेश के सभी जिलों के स्वयं सहायता समूहों ने अपने उत्पादों के 20 स्टॉल लगाए हैं. कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण, लघु, सूक्ष्म उद्योगों को बाजार उपलब्ध करवाना है.

2022 तक किसानों की आय दोगुनी करना लक्ष्य

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि मोदी का लक्ष्य 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करना है. मेले में खेतों में उगाई गई फसलों से निर्मित उत्पादों को प्रदर्शित किया गया है. जिससे उन्हें अच्छे दाम मिल सके. उन्होंने कहा कि ग्रामीण लोगों को बेहतर बाजार उपलब्ध करवाने के लिए नाबार्ड की बेहतर पहल की उन्होंने प्रशंसा की है.

वीडियो.

उत्पादों को बेचने के लिए बाजार उपलब्ध कराने की मांग

स्वयं सहायता समूहों का कहना है कि इससे उन्हें अपने उत्पादों को बेचने के लिए बाजार उपलब्ध हो रहा है और आय भी दोगुनी हो रही है. स्वयं सहायता समूहों को नाबार्ड के प्रोत्साहन से उन्हें रोजगार प्राप्त हो रहा है. वहीं नीति आयोग से नौकरी छोड़ कर अपने उत्पाद तैयार करने वाली गौतमी श्रीवास्तव ने कहा कि उन्हें बहुत दुःख होता था जब हिमाचल के उत्पादों को बड़ा बाजार उपलब्ध नहीं हो पाता था. जिसके बाद उन्होंने नौकरी छोड़ कर सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाया ताकि हिमाचल के बने उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंचाया जा सके.

स्वयं सहायता समूहों ने लगाई उत्पाद प्रदर्शनी

मेले में चंबा का चुख, हिमबुनकर कुल्लू, जागृति समूह चंडी सोलन, सहेली सहज, सोलन, गुरु साहिब, शिमला सहित अन्य स्वयं सहायता समूहों ने अपने उत्पाद प्रदर्शनी में लगाए हैं. यह मेला 14 फरवरी तक चलेगा

ये भी पढ़ें: अद्भुत: 30 फीट ऊंचा हुआ बर्फ से बना अंजनी महादेव में शिवलिंग का आकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.