शिमला: जिला सोलन के बद्दी क्षेत्र से दो कोरोना मरीज आईजीएमसी शिमला के लिए रेफर किए गए हैं. यह कोरोना संक्रमित दोनों पति-पत्नी हैं और कुछ दिन पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. शनिवार को इनकी तबियत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद इन्हें बद्दी से रेफर करने का निर्णय लिया. शनिवार दोपहर बाद करीब चार बजे यह आईजीएमसी पहुंचे और फिर डॉक्टर ने इनके अन्य सभी टेस्ट लिए.
हालांकि इन कोरोना संक्रमितों की बाकी रिपोर्ट ठीक हैं, फिलहाल उन्हें जरूरी दवाएं दी जा रही हैं. आईजीएमसी के कार्यकारी एमएस डॉ. राहुल गुप्ता ने कहा कि बद्दी से दो मरीज आईजीएमसी आए हैं. यह दोनों कोरोना पॉजिटिव हैं, इन दोनों को गंभीर हालत के चलते रेफर किया गया है. दोनो कोरोना संक्रमित डॉक्टरों की निगरानी में हैं और जरूरी दवाएं दी जा रही हैं.
बता दें कि आईजीएमसी के आइसोलेशन में गंभीर मरीजों को ही रेफर किया जाता है, इससे पहले भी कई मरीज आईजीएमसी रेफर हुए हैं, जिनमें अधिकतर ठीक होकर वापस अपने घर लौटे हैं.
गौरतलब है कि शिमला में कोरोना के 197 मामले आ चुके हैं. इनमें से 58 एक्टिव हैं और 136 मरीज ठीक हो चुके हैं. जबकि दो लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं, प्रदेश में कोरोना के 3242 मामले हैं, जिनमें 1187 एक्टिव मरीज हैं. जबकि 12 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 2015 ठीक हो चुके हैं.
पढ़ें: CM जयराम पर राठौर ने साधा निशाना, बोले- कोरोना से ज्यादा मिशन रिपीट की चिंता